score Card

फ्लाइट में सोते-सोते चली गई यात्री की जान! लैंडिंग के बाद हुआ खुलासा, जांच जारी

एयर इंडिया की दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट (AI2845) में एक यात्री की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, जब विमान ने सुबह 8:10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड किया, तो क्रू मेंबर्स ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

एयर इंडिया की दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट (AI2845) में एक यात्री की यात्रा के दौरान मौत हो गई. यात्री की मौत का पता तब लगा जब सुबह 8:10 बजे फ्लाइट, लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड किया. इस दौरान क्रू मेंबर्स ने यात्री से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. डॉक्टरों ने जांच की तो पता लगा की उसकी मौत हो चुकी है. इसके बाद डॉक्टर ने यात्री को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृतक की पहचान आसिफुल्लाह अंसारी के रूप में हुई है.  

इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि किस वजह से यात्री की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक, यात्री की सीट बेल्ट खुली नहीं थी, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी मौत उड़ान के दौरान ही हो गई थी.  

फ्लाइट लैंडिंग के बाद सामने आई यात्री की मौत  

लखनऊ पहुंचने के बाद, जब क्रू मेंबर्स ने यात्री को जगाने की कोशिश की तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद फ्लाइट में मौजूद डॉक्टरों ने यात्री की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. सीट बेल्ट लगे होने से यह स्पष्ट हुआ कि मौत आकाश में उड़ान के दौरान ही हुई.  

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज  

मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या फिर कोई अन्य वजह थी. पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है.

पहले भी हो चुकी हैं एयर इंडिया से जुड़ी घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की फ्लाइट में कोई अप्रिय घटना हुई हो. इसी महीने की शुरुआत में, एक 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला को ब्रेन स्ट्रोक हुआ और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. परिवार का आरोप था कि एयर इंडिया द्वारा पहले से बुक की गई व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं कराई गई, जिसके कारण वह गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गई. हालांकि, एयर इंडिया ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.  

calender
21 March 2025, 11:09 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag