score Card

PM Kisan Yojana: इन किसानों को नहीं मिलेगा 20वीं किस्त का फायदा, जानें वजह

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी और चेतावनी दोनों है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है, लेकिन इस बार कई किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. आइए जानते हैं किसे?

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Kisan Yojana: देशभर के करोड़ों किसानों के लिए राहत का काम करने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं. अब तक सरकार 19 किस्तें जारी कर चुकी है और किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

हालांकि, इस बार लाखों किसानों के लिए यह इंतजार निराशा में बदल सकता है. केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, कुछ श्रेणी के किसानों को इस बार 20वीं किस्त नहीं दी जाएगी. इसकी वजह विभिन्न तकनीकी और प्रक्रियात्मक कमियां हैं, जिन्हें समय रहते पूरा नहीं किया गया है.

इन कारणों से नहीं मिलेगी किस्त

1. ई-केवाईसी और भूलेख सत्यापन नहीं कराए
जिन किसानों ने अब तक ई-केवाईसी (e-KYC) और भूलेखों का वेरिफिकेशन नहीं करवाया है, उन्हें इस बार की किस्त नहीं मिलेगी. सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि बिना ई-केवाईसी के लाभ नहीं दिया जाएगा.

2. बैंक खाता आधार से लिंक नहीं
जिन किसानों का बैंक खाता उनके आधार कार्ड से लिंक नहीं है, उनके खाते में भी पीएम किसान योजना की राशि नहीं आएगी. योजना के तहत लाभ लेने के लिए आधार-बैंक लिंक जरूरी है.

3. गलत जानकारी देने वालों को नहीं मिलेगा लाभ
ऐसे किसान जिन्होंने आवेदन करते समय गलत जानकारी या दस्तावेज जमा किए, वे भी इस बार योजना से बाहर रह सकते हैं. सरकार की ओर से डेटा की लगातार जांच हो रही है और गलत जानकारी देने वालों को किस्त से वंचित किया जा रहा है.

जून में आ सकती है 20वीं किस्त

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार जून महीने में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि, सरकार की ओर से अब तक किस्त ट्रांसफर को लेकर कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है.

जो किसान 20वीं किस्त का लाभ पाना चाहते हैं, वे तुरंत अपनी ई-केवाईसी पूरी करें, भूलेखों का वेरिफिकेशन करवाएं और बैंक खाते को आधार से लिंक करें. इससे अगली किस्त प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

calender
08 June 2025, 03:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag