Delhi Flood: पीएम मोदी ने जाना दिल्ली का हाल, एलजी वीके सक्सेना से की बात....
PM Modi On Delhi Flood: पीएम मोदी ने विदेश यात्रा से लौटते ही सबसे पहले दिल्ली में बाढ़ के हालात की जानकारी ली. पीएम मोदी ने बाढ़ से निपटने में हुई प्रगति के बारे में जानकारी ली.

हाइलाइट
- पीएम नरेन्द्र मोदी ने जाना दिल्ली का हाल
- उपराज्यपाल वीके सक्सेना से बात करके ली जानकारी
PM Modi On Delhi Flood: अबू धाबी से लौटने के बाद PM मोदी ने एलजी वीके सक्सेना से बात की, जिसमें उन्होंने दिल्ली में आई बाढ़ के हालात की जानकारी ली. पीएम ने ये भी जाना कि इस स्थिति से कैसे निपटा जा रहा है. इसके पहले भी उन्होंने दिल्ली के हालात की जानकारी ली थी.
उपराज्यपाल वीके सक्सेना से की बात
पीएम मोदी ने स्वदेश लौटने के बाद सबसे पहले दिल्ली के बारे में जानकारी ली. पीएम ने उपराज्यपाल सक्सेना को फोन करके जानकारी ली कि किस तरह से दिल्ली में बाढ़ से जूझ रहे लोगों की मदद की जा रही है. साथ ही उन्होंने ये भी जाना कि किस तरह से राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. पीएम भारत में नहीं थे लेकिन वो लगातार हालात की जानकारी लेते रहे हैं.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने स्वदेश पहुंचते ही फोन कर दिल्ली में बाढ़ की स्थिति का विस्तृत ब्योरा लिया और किये जा रहे सम्बंधित प्रयासों की पूरी जानकारी ली।
उन्होनें पुन: केंद्र की सहायता एवं सहयोग से, दिल्लीवासियों के हित में हर सम्भव कार्य करने के निर्देश दिये।— LG Delhi (@LtGovDelhi) July 15, 2023
वीके सक्सेना ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
एलजी वीके सक्सेना ने अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जल्दी से जल्दी पानी को निकलने का काम किया जाये. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग बाढ़ की वजह से अपने घरों में हैं उनके लिए उनकी ज़रूरत का सामन भी दिया जाये.
एलजी ने एक टवीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा कि श्रमिकों व भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों को नमन है, उनके प्रयास और परिश्रम से ही डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के सामने यमुना के तटबंध को दुरुस्त किया जा सका है और आइटीओ बैराज पर गाद से जाम गेटों को खोला जा सका है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति में निरंतर सुधार हो.


