PM Modi Gujrat Visit: गुजरात में PM मोदी ने किया 34200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भावनगर में समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम में हिस्सा लिया और 34,200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने भव्य रोड शो किया और जनता को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत के महत्व पर जोर दिया.
PM Modi Gujrat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात दौरे पर भावनगर पहुंचे, जहां उन्होंने समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने लगभग 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उन्होंने भावनगर में भव्य रोड शो किया और जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “भारत का सबसे बड़ा दुश्मन किसी देश की दुश्मनी नहीं, बल्कि अपनी विदेशों पर निर्भरता है और इसे समाप्त कर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करना होगा.” उन्होंने आगे कहा, “आज भारत विश्वबंधु की भावना से आगे बढ़ रहा है. हमारे लिए कोई बड़ा दुश्मन नहीं है, लेकिन अगर कोई सबसे बड़ा दुश्मन है तो वह है दूसरों पर हमारी निर्भरता. यही भारत की सबसे बड़ी कमजोरी है और हमें मिलकर इसे हराना है.” इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया.


