score Card

Independence Day 2025: PM मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए जनता से मांगे विचार, जानिए कहां भेजें सुझाव

भारत इस साल 15 अगस्त को आजादी की 79वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12वीं बार लाल किले से देश को संबोधित करेंगे. भाषण से पहले उन्होंने देशवासियों से अपने विचार और सुझाव साझा करने की अपील की है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Independence Day 2025: देश हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाता है और इस बार भारत अपनी आजादी की 79वीं वर्षगांठ मना रहा है. राष्ट्रीय पर्व को लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों पर हैं. इस दिन का सबसे प्रतीक्षित क्षण होता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से दिया जाने वाला संबोधन. इस साल पीएम मोदी 12वीं बार लगातार देश को संबोधित करेंगे. इस बार उन्होंने देशवासियों से इस ऐतिहासिक भाषण के लिए विचार और सुझाव साझा करने की अपील की है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के ज़रिए जनता से सुझाव मांगे हैं. अपने संदेश में उन्होंने लिखा, "जैसे-जैसे हम इस साल के स्वतंत्रता दिवस की ओर बढ़ रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों से सुनने के लिए उत्सुक हूं! इस साल के स्वतंत्रता दिवस भाषण में आप कौन से विषय या विचार देखना चाहेंगे?" यह अपील देश के हर नागरिक को राष्ट्रीय संवाद में भागीदारी का अवसर देती है.

कहां और कैसे साझा करें अपने सुझाव?

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि नागरिक अपने विचार किन माध्यमों से साझा कर सकते हैं. इसके लिए MyGov पोर्टल और NaMo App पर एक ओपन फोरम शुरू किया गया है. इन प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए लोग अपने सुझाव सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचा सकते हैं. यह एक लोकतांत्रिक पहल है जो नागरिकों को नीति और विचार-विमर्श का हिस्सा बनाती है.

सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. पीटीआई सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने शहर के प्रमुख स्थानों पर गहन निरीक्षण अभियान चलाया है. यह अभियान पांच दिनों तक चला, जिसमें होटलों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, और मेट्रो स्टेशनों के आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई.

100 से अधिक स्थानों पर सुरक्षा ऑडिट

पुलिस द्वारा किए गए निरीक्षण में 100 से अधिक जगहों पर सुरक्षा ऑडिट किया गया, जिसमें कई खामियां सामने आईं. इन खामियों में सबसे प्रमुख थी होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों का काम न करना. मेट्रो स्टेशन, रेलवे परिसर, भोजनालय, और पार्किंग क्षेत्रों में भी सुरक्षा की दृष्टि से कई कमजोरियां पाई गईं. दिल्ली पुलिस ने इन खामियों को समय रहते ठीक करने के निर्देश दिए हैं, जिससे राष्ट्रीय पर्व पर किसी भी प्रकार की चूक से बचा जा सके.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन

राष्ट्रीय राजधानी में स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने के लिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन, बम स्क्वॉड, और विशेष कमांडो दस्तों को भी तैनात किया जा रहा है. प्रशासन का उद्देश्य है कि 15 अगस्त के दिन लाल किले से लेकर शहर के प्रत्येक कोने तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे.

calender
01 August 2025, 12:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag