score Card

सॉल्ट लेक सिटी से उड़ान भरते ही डेल्टा विमान में टर्बुलेंस, एम्स्टर्डम में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 25 यात्री घायल

डेल्टा एयरलाइंस की एक इंटरनेशनल फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब Salt Lake City से Amsterdam जा रही फ्लाइट को बीच रास्ते में भीषण टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. इसके चलते विमान को आपात स्थिति में मिनियापोलिस में लैंड कराना पड़ा. इस खतरनाक घटना में 25 लोग घायल हुए, जिनमें कई यात्री और क्रू मेंबर्स शामिल हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

डेल्टा एयरलाइंस की एक इंटरनेशनल फ्लाइट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब Salt Lake City से Amsterdam जा रही फ्लाइट को अचानक भयंकर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. विमान को तुरंत मिनियापोलिस के सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी. इस गंभीर घटना में 25 यात्रियों को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एयरबस A330-900 विमान में कुल 288 लोग सवार थे, जिनमें 13 क्रू मेंबर्स भी शामिल थे. टर्बुलेंस इतना जबरदस्त था कि सीट बेल्ट नहीं पहने यात्री सीधे छत से टकरा गए. फ्लाइट के अंदर ट्रॉली और अन्य सामान भी हवा में उछलकर नीचे गिरा, जिससे कई लोग घायल हो गए.

यात्रियों को हुआ गंभीर झटका

घटना के चश्मदीद और यात्री Leann Clement-Nash ने बताया कि लोग छत से टकराए और फिर जमीन पर आ गिरे. खाने-पीने की ट्रॉली भी ऊपर तक उछली और गिर गई. ऐसा कई बार हुआ, बहुत डरावना था. फ्लाइट की आपात लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 25 घायलों को पास के अस्पतालों में भेजा. डेल्टा एयरलाइंस ने बताया कि घायल 7 क्रू मेंबर्स का भी इलाज कराया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई.

प्रभावित यात्रियों के लिए विशेष फ्लाइट की व्यवस्था

डेल्टा एयरलाइंस ने बयान जारी करते हुए कहा कि गुरुवार शाम को सेंट पॉल एयरपोर्ट से एम्स्टर्डम के लिए एक विशेष फ्लाइट की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्री अपनी यात्रा पूरी कर सकें. साथ ही एयरलाइन ने यह भी पुष्टि की है कि वह इस घटना की जांच के लिए नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) के साथ मिलकर काम कर रही है.

यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट का भी इंजन फेल

25 जुलाई को भी एक बड़ी हवाई घटना घटी थी, जब यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट UA108 (Boeing 787-8 Dreamliner) को इंजन फेलियर के चलते वापस लौटना पड़ा. वॉशिंगटन डलेस एयरपोर्ट से म्यूनिख जा रही इस फ्लाइट के बाएं इंजन ने टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद काम करना बंद कर दिया. पायलट ने तुरंत "MAYDAY" कॉल दी और विमान को 2 घंटे 38 मिनट तक हवा में होल्डिंग पैटर्न में रखकर ईंधन डंप किया गया, जिसके बाद फ्लाइट सुरक्षित लैंड हो सकी.

यात्रियों की सुरक्षा फिर सवालों के घेरे में

इन दो लगातार घटनाओं ने एक बार फिर हवाई यात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे सीट बेल्ट हर समय लगाए रखें, क्योंकि टर्बुलेंस किसी भी वक्त और किसी भी ऊंचाई पर आ सकता है.

calender
01 August 2025, 12:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag