score Card

PM Modi Japan Visit: सांस्कृतिक संबंधों से लेकर निवेश तक, रिश्तों में नई मजबूती... जापान में PM मोदी का हुआ भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिवसीय जापान यात्रा पर टोक्यो पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. वह 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. यह यात्रा व्यापार, निवेश, रक्षा और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित है. पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से मुलाकात कर उनकी सांस्कृतिक निष्ठा की सराहना की और निवेश पर चर्चा की योजना जताई.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

PM Modi Japan visit 2025 : PM मोदी अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जापान पहुंच चुके हैं, जहाँ वह 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इस यात्रा को दोनों देशों के बीच रणनीतिक, सांस्कृतिक और आर्थिक साझेदारी को और गहरा करने की दिशा में एक अहम क़दम माना जा रहा है.

टोक्यो में हुआ भव्य स्वागत, संस्कृति ने बांधा मन

जापान की राजधानी टोक्यो में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. जैसे ही वे जापान पहुंचे, स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए उनका अभिवादन किया, जिससे पूरा माहौल भारतीयता और जापानी परंपराओं के अद्भुत संगम में डूब गया. इस स्वागत समारोह में भारत के जापानी राजदूत ओएनओ केइची और जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

भारतीय समुदाय से की मुलाकात, PM ने जताया गर्व
प्रधानमंत्री मोदी ने जापान में बसे भारतीय समुदाय से मुलाकात कर उनकी संस्कृति के प्रति निष्ठा और स्थानीय समाज में योगदान की सराहना की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि वह टोक्यो में भारतीय समुदाय के स्नेह और गर्मजोशी से अभिभूत हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जापानी समाज में रहकर भी भारतीय संस्कृति को बचाए रखने की इनकी प्रतिबद्धता वाकई प्रशंसनीय है.

व्यापार और निवेश पर केंद्रित होगी बातचीत
पीएम मोदी ने इस बात की पुष्टि की कि कुछ ही घंटों में वे जापानी व्यापारिक जगत के प्रमुख नेताओं से मुलाक़ात करेंगे. इस बैठक का उद्देश्य भारत और जापान के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को और मज़बूती देना है. यह यात्रा दोनों देशों को एक-दूसरे की अर्थव्यवस्था, तकनीक और नवाचार में सहयोग के नए अवसरों को तलाशने में मदद करेगी.

PM शिगेरु इशिबा से होगी अहम वार्ता
इस यात्रा का एक बड़ा हिस्सा जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ होने वाली पहली द्विपक्षीय औपचारिक वार्ता है. 29 से 30 अगस्त के बीच होने वाली इस बैठक में भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को नई दिशा देने की उम्मीद जताई जा रही है. बातचीत के दौरान रक्षा और सुरक्षा, आर्थिक सहयोग, तकनीकी नवाचार, और इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट जैसे प्रमुख विषय शामिल रहेंगे.
 

मोदी की 8वीं जापान यात्रा, रिश्तों में नई ऊर्जा की उम्मीद
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की यह आठवीं जापान यात्रा है. हर बार दोनों देशों के बीच संबंधों में कुछ नया जुड़ता गया है. इस बार भी यह यात्रा दोनों देशों के बीच पुराने मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मज़बूत करने और रणनीतिक सहयोग के नए अध्याय खोलने का एक महत्वपूर्ण अवसर बन सकती है.

calender
29 August 2025, 10:19 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag