G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान अफ्रीका के राष्ट्रपति से मिले PM मोदी, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. दोनों नेताओं के मुलाकात का वीडियो सामने आया है. इसके साथ ही पीएम मोदी कई अन्य देशों के राष्ट्रध्यक्षों से भी मुलाकात की.

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ द्विपक्षीय चर्चा की. दोनों नेताओं के बीच हुई इस वार्ता में व्यापार, तकनीक, कौशल विकास, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और महत्वपूर्ण खनिजों में सहयोग जैसे कई व्यापक मुद्दों पर बात हुई. पीएम मोदी ने रामाफोसा को सफल G20 अध्यक्षता के लिए भी बधाई दी.
वैश्विक विकास पर पुनर्विचार की जरूरत : PM मोदी
#WATCH | Johannesburg, South Africa | Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with South African President Cyril Ramaphosa on the sidelines of the G-20 Summit.
(Source: DD News) pic.twitter.com/MCc1ggXv8S— ANI (@ANI) November 23, 2025
हल तभी संभव जब राष्ट्र एकजुट होकर काम करें
“ए रेज़िलिएंट वर्ल्ड: द G20’s कॉन्ट्रिब्यूशन टू डिज़ास्टर रिस्क रिडक्शन, क्लाइमेट चेंज, जस्ट एनर्जी ट्रांजिशन एंड फूड सिस्टम्स” शीर्षक वाले सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बड़े वैश्विक संकटों का हल तभी संभव है जब राष्ट्र एकजुट होकर काम करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत एक ऐसे भविष्य के निर्माण के लिए संकल्पित है जो टिकाऊ हो, मानवीय हो और सभी को साथ लेकर चले.
सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
पीएम मोदी ने प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दोनों देशों के विकसित होते संबंधों की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि व्यापार और निवेश से लेकर संस्कृति व टेक्नोलॉजी तक, भारत और दक्षिण अफ्रीका कई क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. कौशल विकास और AI जैसे क्षेत्रों को भी भविष्य में साझेदारी के नए स्तंभ के रूप में देखा जा रहा है.
अन्य वैश्विक नेताओं से भी हुई बातचीत
शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग सहित कई विश्व नेताओं से मुलाकात की. इन मुलाकातों में व्यापार, रणनीतिक साझेदारी, वैश्विक संकटों का समाधान और द्विपक्षीय हितों को मजबूत करने पर विचार-विमर्श हुआ. पीएम मोदी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत–यूके साझेदारी में इस वर्ष नई ऊर्जा आई है और दोनों देश कई क्षेत्रों में इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं.
अफ्रीकी महाद्वीप पर पहली बार आयोजित हुआ G20
दक्षिण अफ्रीका में तीन दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार यह आयोजन अफ्रीकी धरती पर हुआ है. इस वर्ष का विषय एकजुटता, समानता और सततता पूरी दुनिया को एक नई दिशा देने का संदेश देता है. सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक दक्षिण के मुद्दों को केंद्र में लाकर दुनिया के विकास मॉडल को अधिक संतुलित और न्यायसंगत बनाना है.


