क्या सिद्धारमैया CM बने रहेंगे...BJP कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का उड़ाया मजाक, तोते से कराई भविष्यवाणी
कर्नाटक में इन दिनों सत्ता परिवर्तन की चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि सिद्धारमैया के जगह अब शिवकुमार राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. वहीं, भाजपा ने इस बात को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया है. उन्होंने तोते से भविष्यवाणी कराई, जिसमें सिद्धारमैया के CM बने रहने पर खाली चंबू और शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने पर फूलों वाला कार्ड दिखाया गया.

नई दिल्ली : कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के नेतृत्व परिवर्तन को लेकर पिछले कुछ दिनों से जारी चर्चाओं के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक अनोखा व्यंग्यात्मक प्रदर्शन कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के बीच कथित शक्ति संघर्ष को निशाना बनाते हुए भाजपा ने पारंपरिक तोता भविष्यवाणी की तकनीक का उपयोग किया, जिसे देखकर लोग हैरान भी हुए और मनोरंजन भी.
तोते से पूछा गया, क्या सिद्धारमैया रहेंगे मुख्यमंत्री?
तोता उठा लाया ‘फूलों वाला कार्ड’
इसके बाद जब कार्यकर्ताओं ने तोते से पूछा कि क्या डी.के. शिवकुमार कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं, तो तोते ने इस बार फूलों वाला कार्ड चुना. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस चयन का मजाकिया विश्लेषण करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता को “कानों पर फूल” रखकर बेवकूफ बनाया है और अब सत्ता संघर्ष की वजह से पूरा शासन तंत्र अस्त-व्यस्त हो चुका है.
भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
तोते द्वारा चुने गए कार्डों की व्याख्या को आधार बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर तीखा व्यंग्य किया. उनका कहना था कि कांग्रेस नेतृत्व न तो राज्य की समस्याओं पर ध्यान दे रहा है और न ही सत्ता के बंटवारे को लेकर उपजे मतभेदों को सुलझा पा रहा है. भाजपा नेताओं का आरोप है कि सरकार की नीतियों ने जनता को भ्रमित और असंतुष्ट किया है.
राजनीतिक माहौल पर उठते सवाल
जबकि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की संभावनाओं पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच संभावित रस्साकशी की चर्चा लगातार बढ़ रही है. भाजपा का यह व्यंग्यात्मक प्रदर्शन इसी राजनीतिक वातावरण का लाभ उठाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है, जो वर्तमान परिस्थितियों में जनता का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा है.


