पीएम मोदी का असम-बंगाल दौरा: अमृत भारत ट्रेन का इनॉगरेशन, ₹6,957 करोड़ के कॉरिडोर की नींव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम और पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर से लेकर अमृत भारत ट्रेनों और सिंगूर में विकास कार्यों तक, पीएम मोदी का दौरा इंफ्रास्ट्रक्चर और सियासी संदेशों पर केंद्रित रहा.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. यह उनके दो दिवसीय दौरे का दूसरा दिन है. पीएम शनिवार शाम असम पहुंचे थे और रात वहीं रुके. आज वे सुबह 11 बजे असम के कलियाबोर जाएंगे, जहां कई अहम विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.
कलियाबोर में पीएम मोदी ₹6,957 करोड़ की लागत वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही वे दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर बाद पीएम पश्चिम बंगाल के सिंगूर पहुंचकर विकास कार्यों का उद्घाटन और रैली करेंगे.
कलियाबोर में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की रखेंगे आधारशिला
पीएम मोदी आज कलियाबोर में ₹6,957 करोड़ के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. यह एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना है, जिसका उद्देश्य ट्रैफिक जाम को कम करना और UNESCO विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा के आसपास वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री आज दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों- डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
दोपहर में असम से बंगाल जाएंगे पीएम मोदी
दोपहर करीब 3 बजे पीएम मोदी असम से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे. वे सिंगूर के बालागढ़ पहुंचेंगे, जहां एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा रेलवे कनेक्टिविटी समेत ₹830 करोड़ की विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा.
सिंगूर में करेंगे रैली
विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी दोपहर 3:45 बजे सिंगूर में रैली को संबोधित करेंगे, जहां वे केंद्र सरकार की योजनाओं और भविष्य के रोडमैप पर बात रखेंगे.
कांग्रेस और टीएमसी पर साधा था निशाना
दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने असम में कांग्रेस पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था,"कांग्रेस असम को अपना नहीं मानती. आजादी के बाद असम के सामने कई चुनौतियां थीं. कांग्रेस ने समस्या का समाधान नहीं निकाला. जब जरूरत अपने लोगों के जख्म भरने, उनकी सेवा करने की थी तब कांग्रेस ने घुसपैठियों की सेवा की."
पीएम मोदी ने आगे कहा था,"ये घुसपैठिये कांग्रेस के कट्टर वोटर हैं. ये लोग जमीन पर कब्जा करते रहे, कांग्रेस उनकी मदद करती रही. हिमंता सरकार आज लाखों बीघा जमीन को घुसपैठियों से मुक्त करा रही है."
बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए थे शामिल
पीएम मोदी गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित ‘बागुरुम्बा दोहोउ 2026’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यह बोडो समुदाय का पारंपरिक सांस्कृतिक उत्सव है. इससे पहले पीएम ने एयरपोर्ट से स्टेडियम तक रोड शो भी किया था.
बंगाल को लेकर टीएमसी पर भी बोला था हमला
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल को लेकर कहा था,"बंगाल के कई इलाकों में आबादी का संतुलन बिगड़ रहा है. टीएमसी घुसपैठियों को वोटर बना रही. गरीबों का हक छीना जा रहा है. भाजपा सरकार बनते ही घुसपैठियों पर एक्शन लिया जाएगा."
उन्होंने यह भी कहा था,"टीएमसी ने यहां आयुष्मान योजना लागू नहीं होने दी. ऐसी पत्थर दिल सरकार की बंगाल से विदाई जरूरी है."


