महज 3 लाख के लिए बहू की हत्या, मायके के दरवाजे पर फेंका गया शव… सोनपुर की घटना ने झकझोरा

बिहार के सारण जिले के सोनपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ कथित तौर पर दहेज की मांग को लेकर एक नई शादीशुदा महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद, आरोपी ने महिला की लाश आधी रात को उसके माता-पिता के दरवाज़े पर फेंक दी.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

सोनपुर: बिहार के सारण जिले के सोनपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां दहेज की मांग को लेकर एक नवविवाहिता की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपियों ने महिला के शव को आधी रात उसके मायके के दरवाजे पर फेंक दिया और फरार हो गए. यह घटना शुक्रवार आधी रात की बताई जा रही है.

शनिवार सुबह जब परिजनों ने घर के बाहर अपनी बेटी का शव पड़ा देखा तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मायके वालों को समझ ही नहीं आ रहा था कि जो बेटी ससुराल में रह रही थी, वह अचानक बेजान हालत में अपने नहियर के दरवाजे तक कैसे पहुंच गई.

CCTV फुटेज से हुआ सनसनीखेज खुलासा

घटना के बाद परिजनों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. फुटेज में साफ दिखाई दिया कि आधी रात एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार कुछ लोग आए और महिला का शव घर के सामने फेंककर फरार हो गए. इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

मृतका के परिजनों ने बेटी की हत्या का आरोप उसके पति और ससुराल पक्ष पर लगाया है. इस मामले में सोनपुर के हरिहरनाथ थाना में पति सत्येंद्र समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

शादी के 9 महीने बाद ही दहेज की बलि चढ़ी सरिता

मृतका के पिता ने बताया कि करीब 9 महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी सरिता की शादी वैशाली जिले के करताहां थाना क्षेत्र के करताहां बुजुर्ग गांव निवासी सत्येंद्र कुमार से की थी. उन्होंने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था. इसके अलावा जमीन की रजिस्ट्री के लिए दामाद को 8 लाख रुपये भी दिए थे.

इसके बावजूद आरोपी पति 3 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहा था. पिता का आरोप है कि इसी रकम को लेकर बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.

गला दबाकर हत्या, फिर मायके में फेंका शव

परिजनों का आरोप है कि सरिता की गला दबाकर हत्या की गई और फिर उसका शव स्कॉर्पियो से लाकर मायके के सामने फेंक दिया गया. उन्होंने यह भी दावा किया कि जिस गाड़ी से शव लाया गया, वह एक पुलिस दरोगा की है, जो उसी गांव का रहने वाला है और फिलहाल मुजफ्फरपुर में तैनात है.

परिजनों के मुताबिक इसी स्कॉर्पियो से सरिता और उसका पति अक्सर आया-जाया करते थे. उन्होंने यह भी बताया कि सत्येंद्र की यह तीसरी शादी थी, इससे पहले उसकी दो शादियां हो चुकी थीं और वह शराब के एक मामले में जेल भी जा चुका है.

पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त की, जांच तेज

मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उस ब्लैक स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया है, जिससे शव फेंके जाने की बात सामने आई है. यह गाड़ी लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक दरोगा के ससुराल से बरामद की गई.

लालगंज SDPO गोपाल मंडल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गाड़ी जब्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

दरोगा के ससुर ने क्या कहा?

दरोगा संतोष रजक के ससुर प्रमोद बैठा ने बताया कि उनके दामाद पहले करताहां थाना में तैनात थे, तभी से आरोपी सत्येंद्र से उनकी जान-पहचान है.उन्होंने कहा कि सत्येंद्र ही उनके दामाद की गाड़ी चलाता था और वही गाड़ी उसके पास रहती थी.

प्रमोद बैठा के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर के बाद सत्येंद्र ने किसी के जरिए गाड़ी भिजवा दी थी, जबकि वह खुद नहीं आया. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि इसी गाड़ी से किसी वारदात को अंजाम दिया गया है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी गई है. हालांकि, इस पूरे मामले में अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आरोपी पति और अन्य नामजद लोगों की गिरफ्तारी कब होगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag