दिल्ली मेट्रो में महिला ने लड़की को मारी लात, वीडियो देखकर लोगों का फूटा गुस्सा

दिल्ली मेट्रो में हर दिन एक से बढ़कर एक मजेदार और हैरान करने वाले वीडियो सामने आते हैं. कुछ तो हंसी उड़ाते हैं, तो कई समाज के सोच पर भी सवाल खड़े कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी डांस, कभी झगड़े तो कभी अजीबोगरीब हरकतें, मेट्रो के भीतर के दृश्य अक्सर चर्चा का विषय बन जाते हैं. अब एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और नाराज भी.

वायरल वीडियो में मेट्रो के अंदर एक महिला द्वारा की गई खतरनाक हरकत कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने मेट्रो के दरवाजे पर खड़ी एक लड़की को उछलकर जोरदार लात मार दी, जिससे वह गेट से बाहर निकलकर दूर जा गिरी.

मेट्रो के गेट पर खड़ी लड़की को मारी लात

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के दरवाजे खुले हुए हैं. इसी दौरान दरवाजे के पास खड़ी एक लड़की के पीछे मौजूद महिला अचानक उछलती है और उसे लात मार देती है. लात इतनी जोरदार थी कि लड़की संतुलन खो बैठी और सीधे गेट के बाहर जा गिरी. कुछ ही पलों में लड़की खुद को संभालती है और वापस मेट्रो के अंदर आ जाती है.

स्क्रिप्टेड होने की जताई जा रही आशंका

वीडियो देखने के बाद कई लोगों का मानना है कि यह घटना स्क्रिप्टेड हो सकती है. फुटेज में महिला लात मारने से पहले कैमरे की ओर देखती नजर आती है. वहीं, लात लगने के बाद लड़की के चेहरे पर डर या गुस्से की बजाय मुस्कान दिखाई देती है. वापस ट्रेन में आने के बाद लड़की और महिला आपस में हंसी-मजाक करती और बातचीत करती नजर आती हैं, जिससे वीडियो के रील के लिए बनाए जाने की आशंका और गहरा जाती है.

सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घर के क्लेश नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को करीब 68 लाख लोग देख चुके हैं और 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर बड़ी संख्या में यूजर्स ने कमेंट किए हैं, जहां महिला की हरकत की कड़ी आलोचना की जा रही है.

मेट्रो में रील बनाने पर कार्रवाई की मांग

वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने दिल्ली मेट्रो में इस तरह की रील्स और स्टंट पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. यूजर्स का कहना है कि इस तरह की हरकतें न सिर्फ खतरनाक हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बन सकती हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag