जम्मू-कश्मीर बॉर्डर के पास संदिग्ध पाक ड्रोन देखा गया, सेना-BSF ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर में शनिवार शाम सीमा पर पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन भारतीय क्षेत्र में देखा गया, कुछ देर मंडराया और फिर गायब हो गया. सुरक्षा बलों ने तुरंत अलर्ट जारी किया और पूरे इलाके में तलाशी शुरू कर दी.

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब सुरक्षा एजेंसियों ने एक संदिग्ध ड्रोन की मौजूदगी दर्ज की. अधिकारियों के अनुसार, यह ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में आया और कुछ देर तक मंडराने के बाद वापस गायब हो गया.
ड्रोन की इस गतिविधि के तुरंत बाद सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी और पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है, जब गणतंत्र दिवस से पहले पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी की गई है.
कहा दिखा ड्रोन?
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7 बजे सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के कंद्राल गांव के पास एक ड्रोन जैसा ऑब्जेक्ट देखा गया. बताया गया कि यह पाकिस्तान की ओर से आया था और कुछ समय तक इलाके के ऊपर मंडराने के बाद वापस चला गया.
हथियार या नशीले पदार्थ गिराए जाने की आशंका
ड्रोन दिखने की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने कंद्राल गांव और उसके आसपास व्यापक तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान इस बात की जांच की गई कि कहीं ड्रोन के जरिए हथियार, गोला-बारूद या मादक पदार्थों की खेप तो नहीं गिराई गई. अधिकारियों के अनुसार, कई घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन में कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई.
हालिया ड्रोन से हथियार बरामदगी ने बढ़ाई चिंता
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब कुछ दिन पहले ही सुरक्षा बलों ने सांबा जिले के घगवाल इलाके के पालोरा गांव से ड्रोन के जरिए गिराई गई हथियारों की खेप बरामद की थी. 9 जनवरी को वहां से दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 राउंड गोलियां और एक ग्रेनेड जब्त किया गया था. इस बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों के बीच चिंता बढ़ा दी थी.
एलओसी पर भी बढ़ी ड्रोन गतिविधियां
अधिकारियों के मुताबिक, राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास भी हाल के दिनों में ड्रोन गतिविधियां देखी गई हैं. बीते एक सप्ताह में सेना ने इन दोनों जिलों के सीमावर्ती इलाकों में कई बार ड्रोन की मौजूदगी दर्ज की और तीन अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग भी की गई. इन घटनाओं की जानकारी स्थापित सैन्य संचार माध्यमों से पाकिस्तान को दी गई है.
गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था सख्त
ड्रोन की यह हलचल ऐसे समय पर सामने आई है, जब गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है और जमीनी गश्त के साथ-साथ हवाई निगरानी भी तेज कर दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बल हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं, ताकि नागरिक इलाकों और राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा न हो.


