score Card

विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन विशाखापत्तनम में आर.के. बीच से भोगापुरम तक फैले 26 किलोमीटर लंबे मार्ग पर किया जाएगा. यहां तीन लाख से अधिक लोग एक साथ योगाभ्यास करेंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को विशाखापत्तनम में आयोजित किए जा रहे बड़े अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन में शामिल होंगे. यह आयोजन आर.के. बीच से भोगापुरम तक 26 किलोमीटर लंबी गलियारे में आयोजित किया गया है. इसमें तीन लाख से भी ज्यादा लोग एक साथ योगाभ्यास करेंगे.

पोर्ट टाउन पहुंच चुके हैं पीएम मोदी

मोदी शुक्रवार रात करीब आठ बजे पोर्ट टाउन पहुंच चुके हैं. आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने ट्विटर (पूर्व में एक्स) पर लिखा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं जो कल विशाखापत्तनम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने आ रहे हैं. लाखों लोग इस योगांध्र कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

मुख्यमंत्री एन चौधरी चंद्रबाबू नायडू के अनुसार, यह कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे से 8 बजे तक चलेगा. इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित कई रिकॉर्ड्स के साथ आयोजित किए जाने का लक्ष्य है. वे बताते हैं कि करीब 25,000 आदिवासी छात्रों के द्वारा 108 मिनट तक सूर्य नमस्कार करवाने की योजना है, जिसका उद्देश्य सबसे बड़े समूह में सूर्य नमस्कार का रिकॉर्ड बनाना है.

 5 लाख योगा मैट किए गए वितरित

योजना के अनुसार, विश्व, देश और राज्य समेत आठ लाख से अधिक स्थानों से लोग इस कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं. योग दिवस की गतिविधियों के लिए किए गए दो करोड़ पंजीकरण 2.39 करोड़ तक पहुंच चुके हैं, जो संगठन की व्यापक लोकप्रियता को दर्शाता है. इस विशाल आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए लगभग 326 कक्ष बनाए गए हैं, जिनकी क्षमता 1,000 लोग प्रति कक्ष है. इसके अलावा 3.32 लाख योग टी‑शर्ट और 5 लाख योगा मैट वितरित किए गए हैं.

योग प्रेमियों की सुविधा के लिए 3,000 से अधिक बसें विशेष व्यवस्था के तहत तैनात की जा रही हैं, ताकि सभी प्रतिभागी कार्यक्रम स्थल तक आसानी से पहुंच सकें. मुख्यमंत्री ने सभी को सलाह दी है कि वे शनिवार सुबह 6 बजे से 6:30 बजे के बीच कार्यक्रम स्थल पर समय से पहुंचें.

पुलिस महानिदेशक हरीश कुमार गुप्ता के अनुसार, क्षेत्र में 1,200 से ज्यादा CCTV कैमरे और ड्रोन लगाए जाएंगे. साथ ही लगभग 10,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

calender
20 June 2025, 11:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag