score Card

PM मोदी का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा आज, उत्तर पूर्व में करेंगे कई अहम परियोजनाओं की शुरूआत

PM Modi Northeast visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा करेंगे. इस दौरान वह ऊर्जा, कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक विकास से जुड़ी कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे. यह दिन उत्तर पूर्वी राज्यों के समग्र विकास के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi Northeast visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण दौरा करेंगे. इस दौरान वह कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी ने खुद रविवार को एक्स पर ट्वीट कर इस कार्यक्रम की जानकारी दी.

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा, कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक क्षेत्रों में विकास को गति देना है. इस दौरे से न केवल क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय जीवन स्तर में सुधार और बेहतर कनेक्टिविटी की उम्मीद भी है.

उत्तर पूर्वी राज्यों में विकास की नई पहल

पीएम मोदी ने रविवार को एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, "कल, 22 सितंबर, पूर्वोत्तर के विकास के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण दिन है. अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में एक कार्यक्रम के दौरान, ऊर्जा, कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य सेवा और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. दो विशाल जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद, त्रिपुरा के उदयपुर में, माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर में विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे."

ईटानगर में 5,100 करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरुआत

पीएम मोदी ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इनमें दो मेगा हाइड्रोपावर परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, जिनकी लागत करीब 3,700 करोड़ रुपये है. ये परियोजनाएं ऊर्जा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के साथ-साथ स्थानीय रोजगार सृजन में भी मदद करेंगी.

त्रिपुरा में माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में विकास कार्यों का उद्घाटन

अरुणाचल प्रदेश के दौरे के बाद पीएम मोदी त्रिपुरा के उदयपुर में स्थित माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर का दौरा करेंगे. यहां वह मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे और पूजा-अर्चना में भी शामिल होंगे.

त्वांग में अत्याधुनिक सम्मेलन केंद्र की आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी त्वांग में एक अत्याधुनिक सम्मेलन केंद्र की आधारशिला भी रखेंगे. यह केंद्र 9,820 फीट की ऊंचाई पर स्थित होगा और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, सांस्कृतिक त्योहारों की मेजबानी के लिए एक प्रमुख स्थल के रूप में कार्य करेगा.

calender
22 September 2025, 08:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag