score Card

पीएम मोदी ने इजरायली बंधकों की रिहाई का किया स्वागत, ट्रंप और नेतन्याहू के प्रयासों की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा से 20 इजरायली बंधकों की रिहाई का स्वागत किया और इसे ट्रंप की शांति पहल व नेतन्याहू के दृढ़ संकल्प का परिणाम बताया. उन्होंने क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों का समर्थन भी जताया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा से सभी 20 इजरायली बंधकों की सुरक्षित रिहाई का स्वागत करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण मानवीय उपलब्धि बताया. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति बहाली के प्रयासों और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अडिग प्रतिबद्धता की खुलकर प्रशंसा की.

सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए एक संदेश में पीएम मोदी ने लिखा कि हम गाजा में दो वर्षों से अधिक समय तक बंधक बनाए गए सभी इजरायली नागरिकों की रिहाई का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं. यह उनकी स्वतंत्रता उन परिवारों के साहस, राष्ट्रपति ट्रंप के लगातार शांति प्रयासों और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के मजबूत नेतृत्व को समर्पित है.

प्रधानमंत्री ने यह भी जोड़ा कि भारत, पश्चिम एशिया में स्थायित्व और शांति के लिए किए जा रहे राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों का समर्थन करता है. इस बयान के माध्यम से पीएम मोदी ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि भारत न केवल आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है, बल्कि क्षेत्रीय शांति के लिए हर उस पहल का समर्थन करता है जो मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता देती है.
 

calender
13 October 2025, 07:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag