score Card

तीसरे कार्यकाल में मोदी कमजोर PM, NDA सरकार को लेकर प्रशांत किशोर का चौंकाने वाला दावा

Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने PM मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दो-ढाई साल में 9 राज्यों के चुनाव होने हैं और पीएम मोदी की लोकप्रियता इन पर ही टिकी हुई है. उनका कहना है कि मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में एक कमजोर पीएम है क्योंकि उनकी लोकप्रियता कम हो गई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Prashant Kishor On PM Modi: राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए सरकार दोनों की लोकप्रियता में कमी आई है. किशोर ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार का कार्यकाल 9 राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों पर निर्भर है.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर नतीजे भाजपा के प्रतिकूल आते हैं तो सरकार की स्थिरता पर सवाल उठेंगे लेकिन अगर भगवा पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती है तो उसकी सत्ता बनी रहेगी. इसके अलावा, किशोर ने बिहार में भाजपा की वर्तमान स्थिति पर भी टिप्पणी की.

उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की स्थिति मजबूत नहीं है, जिसका कारण राज्य इकाई का कमजोर होना और नेतृत्व की ओर से प्रयासों की कमी है. किशोर ने बताया कि इन कमियों के कारण भाजपा की मजबूरी है कि वह नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटा नहीं सकती है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag