score Card

Video: प्रयागराज में मरने वालों के शव कहां गए? सपा सांसद जया बच्चन का खुलासा!

संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, "इस समय पानी सबसे अधिक प्रदूषित कहां है? वह कुंभ में है." इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की सरकार पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने महाकुंभ में भगदड़ और व्यवस्था को लेकर जमकर निशाना साधा.

Prayagraj MahaKumbh 2025: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सोमवार को अपनी टिप्पणी से राजनीति में आग लगा दी. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में जहां पर कुंभ चल रहा है, वहां गंगा का पानी सबसे अधिक प्रदूषित है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान हजारों लोग डुबकी लगा रहे हैं. जया बच्चन ने इस दौरान आरोप लगाया कि भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदी में फेंक दिए गए थे, जिसकी वजह से गंगा नदी का पानी सबसे अधिक प्रदूषित है. 

राज्यसभा सांसद बच्चन ने योगी आदित्यनाथ सरकार के इस दावे को खारिज कर दिया कि दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने हिस्सा लिया है. उन्होंने यह भी मांग की कि सरकार भगदड़ के दौरान हुई मौतों के वास्तविक आंकड़े उपलब्ध कराए. 

भगदड़ पर जया बच्चन का आरोप

हिंदुओं के लिए एक पवित्र आयोजन, महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी को समाप्त होगा. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर "अमृत स्नान" के दौरान संगम में भगदड़ मच गई. इस हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी. संसद के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए जया बच्चन ने कहा, "इस समय पानी सबसे अधिक कहां प्रदूषित है? यह कुंभ में है. इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दे रहा है. (भगदड़ में मरने वालों के) शव नदी में फेंके गए हैं, जिसके कारण पानी प्रदूषित हो गया है. यह वह पानी है जिसका उपयोग वहां के लोग कर रहे हैं. इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दे रहा है." 

देश के सामने आंकड़े पेश करने की मांग

उन्होंने कहा, "देश के वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिन लोगों को वीआईपी सुविधाएं नहीं मिलतीं, यानी आम आदमी, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है." यह पूछे जाने पर कि वह राज्य सरकार से क्या चाहती हैं, अभिनेत्री-राजनेता ने कहा, "कम से कम हमें कुंभ में जो हुआ, उसके बारे में सच्चाई तो बताएं. उन्हें (सरकार को) संसद में इसके बारे में बोलना चाहिए." 

सपा सांसद की मांग

जब एक पत्रकार ने बताया कि राज्य सरकार ने भगदड़ की जांच शुरू कर दी है, तो राज्यसभा सांसद ने कहा, "क्या जांच चल रही है? देश में इतनी सारी जांचें होती हैं. क्या वे कभी पूरी नहीं होतीं? कुंभ में जो कुछ भी हो रहा है, क्या हमें वाकई जांच की जरूरत है? उन्होंने शवों को उठाकर पानी में डाल दिया है."  देश में सबसे बड़ा मुद्दा कुंभ में हुई घटना है, जया बच्चन ने सरकार को मौतों के सटीक आंकड़े बताने चाहिए." 

calender
03 February 2025, 09:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag