score Card

भगदड़ के बाद रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, नई दिल्ली के एक ही प्लेटफार्म से जाएंगी प्रयागराज स्पेशल ट्रेनें

प्रयागराज के महाकुंभ में भाग लेने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं. इस दौरान शनिवार शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की जान चली गई. यह घटना देशभर में हड़कंप मचा गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रयागराज के महाकुंभ में भाग लेने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं. इस दौरान शनिवार शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की जान चली गई. यह घटना देशभर में हड़कंप मचा गई.

उत्तर रेलवे का सुधारात्मक कदम

इस हादसे के एक दिन बाद, उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. उत्तर रेलवे ने घोषणा की है कि अब से प्रयागराज जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलाई जाएंगी. यह कदम यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और भविष्य में ऐसी कोई भी अप्रिय घटना टालने के उद्देश्य से लिया गया है.

 

प्लेटफॉर्म नंबर 16 से ट्रेनें चलेंगी

उत्तर रेलवे ने बताया कि प्रयागराज जाने के इच्छुक सभी यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट से आएंगे और जाएंगे. इसके अलावा, अन्य प्लेटफार्मों से नियमित ट्रेनों का संचालन पूर्व की तरह जारी रहेगा. यह कदम पीक आवर के दौरान एक ही प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जमा होने से बचाने के लिए उठाया गया है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़-भाड़ जारी

हालांकि अतिरिक्त उपायों के बावजूद रविवार को भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ी रही. हजारों यात्री विभिन्न ट्रेनों में चढ़ने के लिए संघर्ष करते नजर आए. यह स्थिति खासकर महाकुंभ में भाग लेने के लिए आ रहे तीर्थयात्रियों के कारण अधिक जटिल हो गई थी. शनिवार रात करीब 10 बजे हुई भगदड़ के बाद, कई घंटे बीत जाने के बावजूद प्लेटफॉर्म और फुट-ओवर ब्रिज पर यात्रियों का भारी दबाव बना हुआ है.

calender
17 February 2025, 04:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag