पंजाब में SDM की सरकारी गाड़ी से टकराई बाइक, मां-बेटे की मौत, एसडीएम समेत 2 जख्मी
दूसरी ओर, सरकारी वाहन में सवार एसडीएम प्रीतिंदर सिंह बैंस को मामूली चोटें आईं तथा उनका चालक वरिंदर सिंह भी घायल हो गया। वाहन में एक गनमैन भी बताया जा रहा है, जो कि इस हादसे में बाल बाच बच गया

पंजाब में उपमंडल पट्टी के एसडीएम के सरकारी वाहन की भीषण दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है। उधर घटना की सूचना मिलने पर सिटी पट्टी सब-स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक घायलों को कब्जे में लेकर अगली जांच शुरू कर दी।
टक्कर के बाद खाई में जा गिरी बाइक
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे एसडीएम पट्टी प्रीतिंदर सिंह बैंस अपनी सरकारी गाड़ी बोलेरो पीबी 46 डब्ल्यू 2188 में सवार होकर तरनतारन से अपने दफ्तर आ रहे थे, तभी गांव लोहका में पेट्रोल पंप के पास पट्टी की तरफ से आ रहे स्पलेंडर मोटरसाइकिल नंबर पीबी 46 जे 3113 ने टक्कर मार दी। सरकारी गाड़ी से हुई भयानक टक्कर के बाद गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों में से राजबीर कौर पत्नी बलविंदर सिंह निवासी आसल व उसके बेटे संग्राम सिंह की मौत हो गई तथा जशनदीप सिंह पुत्र प्रकाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गाड़ी का टायर फटने हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना बहुत भयानक थी और वाहन की गति बहुत तेज थी, जिससे मोटरसाइकिल दूर तक घसीटती हुई गहरी खाई में जा गिरी। एसडीएम चालक के अनुसार दुर्घटना का कारण चलती गाड़ी का टायर फटना बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर सिटी पट्टी सब-स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।