माघी मेले पर हुई रैली में उमड़ा जन सैलाब, जनता ने भगवंत मान को फिर से CM चुनने का मन बना लिया है

माघी के पावन मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान श्री मुक्तसर साहिब पहुंचे. गुरुद्वारा टुट्टी गंढी साहिब में माथा टेककर उन्होंने धार्मिक श्रद्धा दिखाई और जनसैलाब को जोशीला संदेश दिया. कहा कि हमने जनता से हर वादा निभाया है, अब आगामी बजट में हर महिला को हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

चंडीगढ़: माघी के पावन पर्व पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने श्री मुक्तसर साहिब का दौरा कर धार्मिक और राजनीतिक दोनों संदेश दिए. इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा श्री टुट्टी गंढी साहिब में माथा टेका और विशाल जनसमूह को संबोधित किया. सिख इतिहास और शहादत से जुड़े इस विशेष दिन पर मुख्यमंत्री ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गुमशुदा स्वरूपों की बरामदगी, सरकार की प्राथमिकताओं और आगामी योजनाओं पर खुलकर बात रखी.

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने माघी समागम को पंजाब सरकार के प्रति जनता के भरोसे का प्रतीक बताया. उन्होंने दोहराया कि सरकार ने जनता से किया गया हर वादा पूरा किया है और आने वाले बजट में महिलाओं के लिए एक हजार रुपये प्रति माह सहायता योजना का प्रावधान किया जाएगा. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे.

माघी समागम में मुख्यमंत्री का बड़ा संदेश

माघी के अवसर पर आयोजित विशाल राजनीतिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि उनकी सरकार ने जनता से किए हर वादे को निभाया है. उन्होंने कहा कि हमने लोगों से किए हर वादे का सम्मान किया है और अब हम राज्य की हर महिला को एक हजार रुपए देने की योजना शुरू करेंगे. आगामी बजट में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. यह सरकार सभी की भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और पंजाब के लोगों से किया गया हर वादा हर हाल में पूरा किया जाएगा.

सिख इतिहास और शहादत को नमन

मुख्यमंत्री ने श्री मुक्तसर साहिब की ऐतिहासिक अहमियत को याद करते हुए कहा कि यह धरती भाई महां सिंह जी के नेतृत्व में सिख योद्धाओं के महान बलिदान की साक्षी है. उन्होंने कहा कि लोग यहां राज्य भर से एकत्र हुए हैं और इस समागम का हिस्सा बनकर खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं. यह पवित्र धरती और यहां हुए बलिदान दुनिया भर के हर सिख के दिल में बसते हैं और अन्याय तथा अन्याय के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित करते हैं.

विपक्ष पर तीखा हमला

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारें चुनाव के बाद केवल पंजाब को लूटने की तैयारी में रहती थीं. उन्होंने कहा- झाड़ू, जो आप का प्रतीक है, ने राजनीतिक व्यवस्था को साफ कर दिया है और इसी कारण पारंपरिक पार्टियां हैरान हैं. ये नेता मुझ पर केवल इसलिए हमला कर रहे हैं क्योंकि मैं एक साधारण परिवार से हूं, जिसे वे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.

लोकतंत्र में जनता को सर्वोच्च बताते हुए उन्होंने कहा कि इस रैली में भारी समागम लोगों के सरकार और इसकी नीतियों के प्रति प्रेम और स्नेह को दर्शाता है. अन्य पार्टियां भी रैलियां कर रही हैं, लेकिन सुखबीर बादल की रैली अब तक खत्म हो चुकी होगी क्योंकि शायद ही कोई वहां गया होगा.

अकाली दल पर आरोप और राजनीतिक कटाक्ष

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अकाली दल द्वारा किराए पर लाई गई बसों में आए लोग भी ‘आप’ की रैली में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए निराधार आरोप लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया, मैं किसी भी कीमत पर पंजाब और पंजाबियों के हितों की रक्षा के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ूंगा.

युवाओं, शिक्षा और रोजगार पर फोकस

शासन की प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य बच्चों और युवाओं के सपनों को साकार करना है. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा हस्ताक्षर की गई हर फाइल का उद्देश्य आम आदमी और राज्य को लाभ पहुंचाना है. 63,000 से अधिक युवाओं को भ्रष्टाचार या सिफारिश के बिना पूरी तरह योग्यता के आधार पर नौकरियां दी गई हैं. हमारी सरकार द्वारा लिया गया हर फैसला पंजाब की प्रगति और लोगों की खुशहाली पर केंद्रित है.

पुलिस, बिजली और नहरी पानी पर अहम फैसले

मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब पुलिस को मजबूत करने के लिए 10,000 से अधिक नए पुलिसकर्मियों की भर्ती की जा रही है. साथ ही जनसार्वजनिक लाइब्रेरियां खोली गई हैं और राज्य के 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है. उन्होंने कहा कि टेलों पर बसे गांवों को भी पहली बार नहरी पानी उपलब्ध कराया गया है.

पिछली सरकारों पर ब्रेन ड्रेन का आरोप

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पिछली सरकारें अपनी नीतियों के कारण ‘ब्रेन ड्रेन’ की जिम्मेदार थीं, जबकि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में ‘रिवर्स माइग्रेशन’ शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि पंजाब के समझदार, बहादुर और मेहनती लोग इन नेताओं के दोहरे चरित्र से अच्छी तरह परिचित हैं, जिन्हें वे पहले नकार चुके हैं.

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों का मुद्दा

मुख्यमंत्री ने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 328 गुमशुदा स्वरूपों के मामले में गठित एसआईटी ने बंगा के पास एक धार्मिक स्थान से 169 स्वरूप बरामद किए हैं, जिनमें से 139 का कोई सरकारी रिकॉर्ड नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कोई प्राप्ति नहीं बल्कि हमारा फर्ज है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्वरूपों की छपाई शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की जिम्मेदारी है और अकालियों के कारण संस्थाएं अपनी ड्यूटी निभाने में विफल रहीं. उन्होंने कहा, ये नेता ऐसे अपराधों के लिए माफी के हकदार नहीं हैं.

टोल प्लाजा, स्वास्थ्य और नई योजनाएं

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 19 टोल प्लाजा बंद किए जा चुके हैं, जिससे लोगों के रोजाना 64 लाख रुपये बच रहे हैं. राज्य में 881 आम आदमी क्लीनिक शुरू किए गए हैं और जल्द ही ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ लागू की जाएगी, जिसके तहत 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा.

मनीष सिसोदिया का बयान

समागम को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, इस रैली में लोगों की भारी भागीदारी स्पष्ट दर्शाती है कि लोगों ने भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार को एक और मौका देने का मन बना लिया है. इस सरकार द्वारा किए गए कार्यों की देश भर में सराहना हुई है और लोग 'आप' की निरंतर लोगों के पक्ष में पहलों के कारण इसे फिर से चुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस अवसर पर कई कैबिनेट मंत्री, विधायक और पार्टी नेता भी उपस्थित रहे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag