score Card

'हेलमेट पहने आया और चेन खींच ली...' चाणक्यपुरी में सांसद आर. सुधा के साथ झपटमारी

देश की राजधानी दिल्ली में महिला सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. संसद सत्र के दौरान राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके चाणक्यपुरी में तमिलनाडु की लोकसभा सांसद आर. सुधा के साथ चेन स्नैचिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर महिला सुरक्षा के सवालों के घेरे में है. संसद सत्र के दौरान चाणक्यपुरी जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में तमिलनाडु की लोकसभा सांसद आर. सुधा के साथ हुई चेन स्नैचिंग की घटना ने ना सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि दिल्ली पुलिस की तत्परता पर भी उंगलियां उठाई हैं. सांसद ने खुद गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी आपबीती साझा की है और इस घटना से गहरा आघात बताया है.

आर. सुधा, जो मयिलादुथुराई से सांसद हैं, चाणक्यपुरी इलाके में मॉर्निग वॉक के दौरान स्कूटी सवार एक हेलमेट पहने बदमाश द्वारा झपटमारी का शिकार हुईं. घटना में उनके गले और शरीर पर चोटें भी आई हैं.

'इंजेक्शन की तरह खींच ली मेरी चेन'

आर. सुधा ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में बताया कि कई सांसदों को अब तक स्थायी आवास नहीं मिला है, मैं फिलहाल तमिलनाडु भवन में ठहरी हूं. रोज की तरह सुबह करीब 6:15 से 6:20 बजे के बीच मैं एक राज्यसभा महिला सांसद के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. पोलैंड दूतावास के गेट नंबर 3-4 के पास अचानक एक हेलमेट पहने युवक स्कूटी से आया और मेरे गले से चेन खींच ली.'

उन्होंने आगे बताया कि चेन छीनते समय बदमाश ने इतनी ताकत लगाई कि उनके गले में खरोंचें आईं और हाथापाई के दौरान उन्हें अन्य जगहों पर भी चोटें लगी.

आरोपी की पहचान मुश्किल

सांसद सुधा ने लिखा कि हमलावर का चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ था, जिससे उसकी पहचान कर पाना संभव नहीं हो पाया. 'आरोपी ने पूरी तरह खुद को ढक रखा था. मैंने घटना की सूचना तुरंत दिल्ली पुलिस को दी, जिन्होंने मुझे लिखित शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी.'

महिला सुरक्षा पर उठाए तीखे सवाल

पत्र में सुधा ने दिल्ली में महिला सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए. 'जब देश की राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके चाणक्यपुरी में यह हाल है, तो आम महिलाओं की सुरक्षा का क्या भरोसा किया जा सकता है? मेरी चेन 4 ग्राम से ज्यादा की थी और यह घटना मेरे लिए बेहद सदमेभरी है. मैं आग्रह करती हूं कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और कड़ी सजा दी जाए.'

10 टीमें जांच में लगीं, सुरक्षा कड़ी

घटना के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है. सूत्रों के मुताबिक, 10 विशेष जांच टीमें गठित की गई हैं. इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. चाणक्यपुरी और तमिलनाडु भवन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.केस दर्ज कर लिया गया है और आईपीसी की संबंधित धाराओं में जांच शुरू हो चुकी है.

संसद सत्र के दौरान सुरक्षा में सेंध

इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने भी संसद में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. सांसदों का कहना है कि जब खुद एक जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिकों की स्थिति क्या होगी?

calender
04 August 2025, 04:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag