नए साल की छुट्टियां मनाने वियतनाम की यात्रा पर राहुल गांधी, बीजेपी ने कसा तंज तो कांग्रेस की आई सफाई

राहुल गांधी नए साल की शुरुआत निजी वियतनाम यात्रा से कर रहे हैं. कांग्रेस ने इसे छुट्टी बताया है. बीजेपी ने तंज कसा, जबकि कांग्रेस का कहना है कि लौटते ही राहुल मनरेगा बचाओ अभियान और अन्य राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय होंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नए साल की शुरुआत एक निजी विदेश यात्रा से की है. सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी एक जनवरी को वियतनाम के लिए रवाना हुए हैं, जहां वह लगभग एक सप्ताह तक रुकेंगे. कांग्रेस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह दौरा पूरी तरह निजी है और इसका पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों से कोई सीधा संबंध नहीं है. यात्रा पूरी करने के बाद राहुल गांधी भारत लौटकर पार्टी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे.

कांग्रेस ने बताया निजी दौरा

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने यह विदेश यात्रा नए साल की छुट्टियों के तहत की है. पार्टी नेतृत्व के मुताबिक, इस दौरान किसी भी तरह की आधिकारिक या राजनीतिक बैठक तय नहीं है. हालांकि, विपक्ष के नेता की विदेश यात्रा को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं जरूर शुरू हो गई हैं, खासकर ऐसे समय में जब पार्टी ने कई बड़े अभियानों की घोषणा की है.

रणथम्भौर में मनाया नया साल

वियतनाम रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने नए साल का स्वागत राजस्थान के रणथम्भौर में किया. यहां गांधी और वाड्रा परिवार एक निजी समारोह में शामिल हुए. यह आयोजन प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई के अवसर पर रखा गया था. रेहान की मंगेतर अविवा बेग और उनका परिवार भी इस मौके पर मौजूद था. पारिवारिक माहौल में हुए इस आयोजन की तस्वीरें और खबरें भी सामने आई थीं, जिससे साफ हुआ कि राहुल गांधी ने साल की शुरुआत पूरी तरह निजी समय के साथ की.

जर्मनी यात्रा भी रही चर्चा में

यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी हाल के दिनों में विदेश यात्रा पर गए हों. इससे पहले वह संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम सप्ताह के दौरान जर्मनी के दौरे पर भी गए थे. उस समय भी उनकी यात्रा को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं. अब, जब कांग्रेस ने 5 जनवरी से “मनरेगा बचाओ अभियान” शुरू करने का ऐलान किया है, उसी बीच राहुल गांधी के वियतनाम दौरे ने विपक्ष को एक और मौका दे दिया है.

बीजेपी का तंज

राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश सौभाग्यशाली है कि राहुल गांधी को जर्मनी और वियतनाम की दो यात्राओं के बीच रणथम्भौर में कुछ समय बिताने का अवसर मिला. बीजेपी नेताओं का कहना है कि जब देश में अहम मुद्दे हैं, तब कांग्रेस नेता का विदेश जाना सवाल खड़े करता है.

लौटते ही बढ़ेगी राजनीतिक सक्रियता

हालांकि कांग्रेस की ओर से यह साफ किया गया है कि राहुल गांधी छुट्टियों से लौटते ही पूरी तरह राजनीतिक गतिविधियों में जुट जाएंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार, वह “मनरेगा बचाओ अभियान” से जुड़ी रैलियों और जनसभाओं में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही आने वाले महीनों में होने वाले पांच विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत राहुल गांधी विभिन्न राज्यों का दौरा भी कर सकते हैं.

जनवरी का व्यस्त कार्यक्रम

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, जनवरी के तीसरे सप्ताह में राहुल गांधी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पार्टी के नव-नियुक्त जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. इसके अलावा, महीने के अंत में संसद का बजट सत्र शुरू होने वाला है, जिसमें उनकी सक्रिय भूमिका रहने की उम्मीद है. ऐसे में माना जा रहा है कि निजी यात्रा के बाद राहुल गांधी का राजनीतिक कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag