पुंछ जाएंगे राहुल गांधी, गोलीबारी पीड़ितों से करेंगे सीधी बातचीत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा करेंगे, जहां वह पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे. यह उनकी घाटी की दूसरी यात्रा है. इससे पहले 25 अप्रैल को भी उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की अपील की थी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 24 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले का दौरा करेंगे. इस दौरे का उद्देश्य हालिया पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए और घायल हुए नागरिकों के परिवारों से मुलाकात करना है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इस दौरे की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के ज़रिए दी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी उन लोगों से मिलेंगे जिनके परिजन पाकिस्तानी हमले में मारे गए थे.
यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के हालात के बीच लोगों से मिलने पहुंचे हों. इससे पहले 25 अप्रैल को वह श्रीनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों से मुलाकात की थी. राहुल ने उस वक्त जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा की थी. उन्होंने आतंक के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया था.
"देश को बांटने की साजिश"
पहलगाम हमले के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि आतंकवादी ताकतों का मकसद भारत के लोगों को आपस में बांटना है. उन्होंने ज़ोर दिया था कि अगर भारत को आतंकवाद से स्थायी रूप से छुटकारा पाना है, तो देश को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना होगा.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान
भारत ने 7 मई को "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर ज़बरदस्त कार्रवाई की थी. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी शिविरों को ध्वस्त किया था. यह कार्रवाई हालिया आतंकी हमलों के जवाब में की गई थी.
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी. सबसे ज़्यादा निशाना पुंछ ज़िले को बनाया गया. 8 से 10 मई तक दोनों देशों के बीच मिसाइल और ड्रोन हमलों की झड़ी लगी रही. इन हमलों में 27 लोगों की मौत हुई और 70 से अधिक घायल हुए.
10 मई को हुआ सीज़फायर
लगातार तीन दिनों तक चले तनाव के बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर हुआ. इसके बाद दोनों देशों ने हमले रोक दिए. हालांकि, पुंछ में हुई फायरिंग और हमलों ने स्थानीय लोगों की ज़िंदगी को पूरी तरह बदल दिया है.


