score Card

रेल यात्रा आज से महंगी! रेलवे ने बढ़ाए ट्रेन टिकट के किराए, जानें यात्रा पर पड़ेगा कितना असर

रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी की गई है. ये नए किराए आज यानी 26 दिसंबर 2025 से लागू होंगे. रेल मंत्रालय ने अससे पहले जुलाई 2025 में यात्री किराए बढ़ाए थे.

नई दिल्ली: रेल से सफर करने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. रेल मंत्रालय ने ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. मंत्रालय के अनुसार, नए किराए शुक्रवार यानी 26 दिसंबर 2025 से लागू होंगे. बता दें कि 21 दिसंबर को किराया बढ़ाने के फैसले की जानकारी दी गई थी

हुई कितनी बढ़ोतरी

नई अधिसूचना के अनुसार, साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर यात्रियों को किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. लेकिन 216 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करने पर किराया बढ़ेगा. साधारण ट्रेनों में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जबकि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी तथा सभी एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे ज्यादा देने होंगे.

रेल मंत्रालय ने बताया कि यह इस साल दूसरी बार किराए में बदलाव किया गया है. इससे पहले जुलाई 2025 में भी यात्री किराए बढ़ाए गए थे. मंत्रालय का कहना है कि बढ़ते परिचालन खर्च और यात्रियों की वहन क्षमता के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है. 

215 किमी तक किराए में राहत

रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत देते हुए उपनगरीय(Suburban) सेवाओं और सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है. साधारण नॉन-एसी ट्रेनों के सेकंड क्लास में 215 किलोमीटर तक के किराया पहले जैसा ही रहेगा. वहीं 216 से 750 किलोमीटर की दूरी पर 5 रुपये, 751 से 1250 किलोमीटर पर 10 रुपये, 1251 से 1750 किलोमीटर पर 15 रुपये और 1751 से 2250 किलोमीटर की यात्रा पर 20 रुपये की बढ़ोतरी होगी.

मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में कितना बदलाव 

स्लीपर और फर्स्ट क्लास (नॉन-सबअर्बन) यात्राओं में किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है. वहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर, एसी चेयर कार, एसी थ्री टियर, एसी टू टियर और एसी फर्स्ट क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि लागू होगी. उदाहरण के तौर पर, 500 किलोमीटर की नॉन-एसी मेल या एक्सप्रेस यात्रा पर अब यात्रियों को लगभग 10 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.

अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, दुरंतो, गरीब रथ, अमृत भारत, हमसफर समेत अन्य प्रमुख ट्रेन सेवाएं भी इन नए किरायों के दायरे में आएंगी. हालांकि, 26 दिसंबर से पहले बुक किए गए टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, भले ही यात्रा की तारीख बाद की क्यों न हो.

calender
26 December 2025, 10:49 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag