score Card

मस्जिद के पास पत्थर हटाते ही भड़का बवाल! पुलिस पर पथराव, 6 जवान घायल; पूरा इलाका छावनी में तब्दील

आज तड़के सुबह जयपुर में अचानक तनावपूर्ण स्थिति बन गई. एक मस्जिद के पास सड़क से पत्थर हटाने और रेलिंग लगाने के काम ने विवाद को जन्म दिया, जो जल्द ही हिंसक हो गया.

जयपुर: राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित चौमूं कस्बे में शुक्रवार 26 दिसंबर 2025 को सुबह तड़के अचानक तनावपूर्ण स्थिति बन गई. बस स्टैंड इलाके में एक मस्जिद के पास सड़क से पत्थर हटाने और रेलिंग लगाने के काम ने विवाद को जन्म दिया, जो जल्द ही हिंसक हो गया.भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें कई जवान घायल हुए. पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. 

विवाद की शुरुआत कैसे हुई ?

बता दें, यह मामला ट्रैफिक सुधार से जुड़ा था. मस्जिद के पास करीब 45 साल पुराने पत्थर सड़क पर पड़े थे, जिससे जाम लगता था. एक दिन पहले पुलिस और मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक में सहमति बनी और पत्थर शांतिपूर्वक हटा लिए गए.

प्रशासन इसे सफल मान रहा था. लेकिन सुबह करीब 3 बजे रेलिंग लगाने का काम शुरू होते ही कुछ लोग विरोध करने लगे. असामाजिक तत्वों ने मामला बिगाड़ दिया और अफवाहें फैलानी शुरू कर दीं कि मस्जिद पर हमला हो रहा है.

आंसू गैस के गोले छोड़े गए 

यह विरोध इतना बढ़ा कि बड़ी भीड़ जमा हुई और पुलिस पर पत्थर बरसाए जाने लगे. इस हमले में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए, कुछ के सिर फट गए. हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का बल प्रयोग किया, जिसके कारण भीड़ छंट गई.

अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और पूरा इलाका छावनी जैसा बन गया. उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति की निगरानी की.आसपास की दुकानें बंद करा दी गईं.

अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई 

अब क्षेत्र में शांति है, लेकिन भारी पुलिस तैनात है. सीसीटीवी फुटेज देखकर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि सिर्फ सड़क के पत्थर हटाए गए थे, मस्जिद को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. उन्होंने ये भी बताया कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. स्थानीय नेता भी शांति की बात कर रहे हैं. यह घटना दिखाती है कि छोटे विवाद कैसे बड़ा रूप ले सकते हैं. प्रशासन सतर्क है ताकि आगे कोई अनहोनी न हो. 

calender
26 December 2025, 10:15 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag