राजा के परिवार का बड़ा आरोप, 5 से ज्यादा आरोपी शामिल, मां को थी अफेयर की जानकारी

मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मेघालय में पिछले महीने हनीमून के दौरान हुई राजा की हत्या में 5 से अधिक लोग शामिल थे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मेघालय में पिछले महीने हनीमून के दौरान हुई राजा की हत्या में पांच से अधिक लोग शामिल थे. उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी, जिस पर अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ हत्या की साजिश रचने का आरोप है, दो अन्य लोगों के साथ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर आई थी. विपिन ने यह भी दावा किया कि सोनम की मां को इस संबंध के बारे में जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इसे परिवार से छिपाया.

सोनम ने किया आत्मसमर्पण 

विपिन ने कहा कि हमें विश्वास है कि इस मामले में कम से कम पांच आरोपी हैं. जब सोनम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया, तब उसने अपने भाई को बताया कि कुछ लोग उसे छोड़ गए हैं. फिर वह उन दो लोगों को कैसे नहीं जानती? हमें पता चला कि वह बस से आई थी और उसके साथ दो अन्य लोग भी थे. उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया. सोनम केवल आत्मसमर्पण का नाटक कर रही है. हमें पुलिस की जांच पर भरोसा है.

उन्होंने यह भी कहा कि राज कुशवाह निर्दोष नहीं है क्योंकि वह नियमित रूप से सोनम से संपर्क में था. विपिन ने कहा कि अगर राज कुशवाह निर्दोष होता, तो वह सोनम से इतना समय नहीं बिताता. सोनम राज के गृहनगर में मिली थी और शायद उसने वहीं शरण ली थी. हत्या के समय भी सोनम राज से लगातार बात कर रही थी.

 सोनम की मां पर आरोप 

विपिन ने सोनम की मां पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अगर राजा के परिवार को इस संबंध की जानकारी होती तो वे राज कुशवाह को तुरंत बर्खास्त कर देत. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सोनम की मां ने हमें सच नहीं बताया. उन्हें पता था कि राज और सोनम के बीच कुछ है, लेकिन उन्होंने छुपाया. 

पुलिस ने सोनम और राज कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि राज कुशवाह सोनम के कार्यालय में एकाउंटेंट थे, जबकि अन्य आरोपी युवा छात्र या बेरोजगार हैं. सभी की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच है और वे राज के दोस्त बताए गए हैं.

सोनम ने पुलिस को क्या बताया? 

राजा और सोनम शादी के कुछ सप्ताह बाद ही मेघालय से गायब हो गए थे. राजा का शव 2 जून को एक खड्ड से बरामद हुआ था, जबकि सोनम कुछ दिन बाद उत्तर प्रदेश में मिली. सोनम ने पुलिस को बताया कि वह निर्दोष है और उसे नशीला पदार्थ देकर गाजीपुर लाया गया था. उसने यह भी दावा किया कि राजा की हत्या उसके गहनों के लिए की गई.

calender
10 June 2025, 05:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag