राजस्थान में सुरक्षा सख्त, गंगानगर-बाड़मेर में स्कूल बंद, सेना अलर्ट पर

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट घोषित किया गया. सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और अन्य राजनीतिक नेताओं ने भी सेना की कार्रवाई का समर्थन किया है. मॉक ड्रिल और प्रशासनिक तैयारियों के साथ राज्य पूरी तरह सतर्क है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान में किए गए एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने एक बार फिर देश की रक्षा नीति को लेकर स्पष्ट संदेश दिया है. यह सैन्य कार्रवाई उन आतंकवादी ठिकानों पर केंद्रित थी जो भारत में हाल ही में हुए हमलों में शामिल थे. ऑपरेशन के बाद पूरे देश में सराहना देखने को मिली, विशेष रूप से राजस्थान में, जहां स्थिति को देखते हुए उच्च सतर्कता घोषित कर दी गई है.

सीएम भजनलाल शर्मा की सक्रियता

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार सुबह गुजरात से लौटने के बाद स्थिति की निगरानी में जुट गए हैं. उन्होंने मुख्य सचिव सुधांश पंत और पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा है. सीमावर्ती जिलों—गंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद

राज्य सरकार ने एहतियातन इन चार सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. साथ ही, आम नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. स्थानीय प्रशासन को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

राजनीतिक दलों की एकजुटता

इस सैन्य कार्रवाई को राजनीतिक दलों की ओर से भी व्यापक समर्थन मिला है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर संस्कृत में एक पोस्ट साझा कर सेना के साहस की प्रशंसा की. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भी ऑपरेशन सिंदूर को सही कदम बताया.

देश सरकार के साथ खड़ा है- गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा कि यह कार्रवाई लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप थी. उन्होंने राहुल गांधी का ज़िक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल इस समय सरकार के साथ खड़े हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, “भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद पर करारा प्रहार है. कांग्रेस पार्टी और पूरा देश इस कार्रवाई का समर्थन करता है.”

राज्य कांग्रेस और स्थानीय नेताओं की प्रतिक्रिया

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सेना को सलाम करते हुए लिखा कि हर देशवासी को अपनी सेना पर गर्व है. वहीं अजमेर के उप महापौर नीरज जैन ने इसे हालिया पहलगाम हमले का माकूल जवाब बताया. विभिन्न राजनीतिक नेताओं की यह एकता इस समय राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति साझा संकल्प को दर्शाती है.

हवाई सेवाएं प्रभावित, मॉक ड्रिल जारी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद एहतियात के तौर पर जयपुर से चंडीगढ़ और हिंडन की उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. जोधपुर एयरपोर्ट से भी सभी उड़ानें रोकी गई हैं. यात्रियों की सहायता के लिए हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं. राज्य के कई हिस्सों में केंद्र सरकार के निर्देश पर मॉक ड्रिल भी चल रही हैं, जिससे आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखा जा रहा है.
 

calender
07 May 2025, 10:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag