Rupee Symbol Row: ‘आप कितने मूर्ख हैं एमके स्टालिन’, भाजपा के अन्नामलाई ने तमिलनाडु सरकार को घेरा

तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने राज्य बजट लोगो में भारतीय मुद्रा के लिए रुपए के प्रतीक चिह्न 'आरएस' के स्थान पर तमिल अक्षर 'रु' को शामिल करने के लिए डीएमके के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की आलोचना की और इस कदम को "मूर्खतापूर्ण" बताया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Rupee Symbol Row: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य के 2025 बजट के आधिकारिक लोगो में भारतीय रुपए के प्रतीक ‘₹’ को हटा दिया है. इसके स्थान पर तमिल अक्षर ‘रु’ (ரூ) को शामिल किया गया है. इस फैसले के बाद अब राज्य में राजनीति का माहौल गर्म हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के तमिलनाडु प्रमुख अन्नामलाई ने इस पर तीखा हमला किया है.

अन्नामलाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से डीएमके सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि डीएमके पार्टी इतनी ‘मूर्ख’ है कि उसे यह भी नहीं पता कि जो रुपए का प्रतीक उसने हटाया है, वह एक तमिल व्यक्ति द्वारा डिजाइन किया गया था. अन्नामलाई ने लिखा, "यह चिह्न उदय कुमार ने डिजाइन किया था, जो एक पूर्व डीएमके विधायक के बेटे हैं." उन्होंने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से सवाल करते हुए लिखा, "आप कितने मूर्ख हो सकते हैं?"

डीएमके का स्पष्टीकरण: तमिल भाषा को प्राथमिकता देने की कोशिश

डीएमके पार्टी ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी है. पार्टी का कहना है कि वे रुपए के चिह्न के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि तमिल भाषा को प्राथमिकता देने और उसे बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. तमिलनाडु सरकार ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा हिंदी को राज्य में थोपने की कोशिश की जा रही है, और उन्होंने इस विरोध में एनईपी की त्रिभाषा नीति को लागू करने से इनकार कर दिया है.

स्टालिन ने क्यों बदला रुपए का प्रतीक?

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने यह कदम उस समय उठाया जब केंद्र के साथ भाषा को लेकर विवाद बढ़ा हुआ था. उन्होंने यह बदलाव राज्य के बजट में किया ताकि तमिल भाषा को बढ़ावा मिल सके. इस फैसले से राज्य में राजनीति और भी गर्म हो गई है.

calender
13 March 2025, 06:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो