score Card

रात 2 बजे गेहूं के खेत में पहुंचा कार सवार, गूगल मैप ने एक बार फिर दिया धोखा, मददगार सबकुछ लूटकर हुए फरार

रात करीब 2 बजे फिरोज गूगल मैप के गलत मार्ग पर चलते हुए एक गांव के खेतों तक पहुंच गया और फंस गया. फिरोज ने लियाकत को फोन करके मदद मांगी, जिस पर लियाकत ने उसे वापस हाईवे की ओर लौटने को कहा. जैसे ही फिरोज ने गाड़ी को बैक किया, वह गेहूं के खेत में फंस गई.

Saharanpur News: गूगल मैप (Google Map) के गलत लोकेशन ने एक कार सवार को मुश्किल में डाल दिया, जिसके बाद उसकी गाड़ी चोरी हो गई. यह घटना 5 फरवरी को सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र में हुई. मेरठ निवासी फिरोज अपने साथी नौशाद के साथ वैगनआर कार से शामली जा रहे थे. रास्ते में उन्हें अपने दोस्त लियाकत से मिलना था, जो शामली करनाल चौक पर था. लियाकत ने उन्हें सहारनपुर रोड से जाने की सलाह दी और गूगल मैप पर लोकेशन भेज दी. फिरोज ने लोकेशन को चेक करके सफर की शुरुआत की.

रात करीब 2 बजे फिरोज गूगल मैप के गलत मार्ग पर चलते हुए एक गांव के खेतों तक पहुंच गया और फंस गया. फिरोज ने लियाकत को फोन करके मदद मांगी, जिस पर लियाकत ने उसे वापस हाईवे की ओर लौटने को कहा. जैसे ही फिरोज ने गाड़ी को बैक किया, वह गेहूं के खेत में फंस गई. फिरोज और नौशाद ने आसपास से गुजर रहे बाइक सवार युवकों से मदद मांगी. कुछ देर बाद तीन और लोग पहुंचे और गाड़ी निकालने में मदद करने लगे.

कार और मोबाइल लूटकर मददगार फरार

इस दौरान एक युवक ड्राइविंग सीट पर बैठ गया और जैसे ही गाड़ी खेत से बाहर निकली, वह कार लेकर फरार हो गया. बाकी युवक बाइक से भाग गए. फिरोज का मोबाइल फोन भी कार में था. उसने तुरंत दूसरे फोन से 112 डायल कर घटना की सूचना दी. फिरोज और नौशाद ने देवबंद थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.

पुलिस जांच में जुटी

फिरोज ने FIR में बताया कि गूगल मैप के गलत मार्ग के कारण वह खेतों में पहुंच गया था और रात का समय होने के कारण स्थिति और भी जटिल हो गई. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है और आसपास के गांवों में भी छानबीन की जा रही है.

calender
09 February 2025, 09:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag