बीजापुर में सुरक्षाबलों ने लिया 8 जवानों की शहादत का बदला...एनकाउंटर में 17 नक्सली ढेर, 12 के शव बरामद
बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ जवान बड़ा ऑपरेशन चला रहे हैं. गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. दक्षिण बीजापुर के जंगल में सुबह करीब नौ बजे गोलीबारी शुरू हो गई.

बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के पुजारी कांकेर व मारुड़बाका के जंगल में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जवानों ने मुठभेड़ में 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया है, जिसमें 12 के शव बरामद भी कर लिए गए हैं. वहीं, DRG का एक जवान घायल भी हुआ है. सुरक्षाबल के जवानों ने मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. बता दें कि 6 जनवरी को कुटरू के जंगल में माओवादियों ने एक बड़ा आईईडी ब्लास्ट किया। जिसमें 8 जवान समेत एक ड्राइवर शहीद हो गए.
बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ जवान बड़ा ऑपरेशन चला रहे हैं. गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. दक्षिण बीजापुर के जंगल में सुबह करीब नौ बजे गोलीबारी शुरू हो गई. अभी सर्च ऑपरेशन जारी है.
तीन जिलों को 1500 से ज्यादा जवानों ने घेरा
बताया जा रहा है कि नक्सली बड़ी बैठक ले रहे थे. इसमें छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना कैडर के हार्डकोर नक्सली बैठक में शामिल थे. इनामी नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है. पुलिस ने सूचना के आधार पर ये एनकाउंटर किया है. घना जंगल होने की वजह से नक्सली भाग नहीं पाए. सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
12 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इस एनकाउंटर में कुल कितने नक्सली मारे गए हैं. यह जवानों के वापस लौटने के बाद ही पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगा. आज शुक्रवार सुबह से ही फोर्स फिर सर्चिंग पर पहुंच गई है. फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है. तीन जिलों के लगभग 1500 से ज्यादा जवानों ने इलाके को घेर रखा है.


