शाहिद अफरीदी का आतंकियों से नाता! हुरकत-उल-अंसार का आतंकी था चचेरा भाई, दोहरा रवैया उजागर
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी एक बार फिर अपने भारत विरोधी ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने कश्मीर को "भारतीय कब्जे वाला क्षेत्र" बताते हुए भारतीय सेना पर बेबुनियाद आरोप लगाए. लेकिन अब खुलासा हुआ है कि उनका चचेरा भाई साकिब एक आतंकी था, जो 2003 में कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में मारा गया था.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारत विरोधी एजेंडा चलाते हुए कश्मीर मुद्दे पर विवादित ट्वीट किया है. उन्होंने कश्मीर को 'भारतीय कब्जे वाला क्षेत्र' बताया और भारतीय सेना पर निर्दोष लोगों की हत्या का आरोप लगाया. इस ट्वीट ने न केवल भारतीय नागरिकों बल्कि अफरीदी के कई प्रशंसकों और पत्रकारों को भी चौंका दिया है. लेकिन अब जो जानकारी सामने आई है, वो अफरीदी की मानसिकता और मंशा दोनों को सवालों के घेरे में ला रही है.
खुलासा हुआ है कि शाहिद अफरीदी का चचेरा भाई साकिब एक आतंकवादी था, जो कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. साकिब, हुरकत-उल-अंसार जैसे खतरनाक आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था और उसने खुद को अफरीदी का रिश्तेदार बताकर कश्मीर में अपनी पहचान बना रखी थी.
शाहिद अफरीदी के ट्वीट से उठे सवाल
शाहिद अफरीदी ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत अधिकृत कश्मीर में भयावह और चिंताजनक स्थिति जारी है. आत्मनिर्णय और स्वतंत्रता की आवाज़ को दबाने के लिए दमनकारी शासन द्वारा निर्दोष लोगों को गोली मारी जा रही है. आश्चर्य है कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय निकाय कहाँ हैं और वे इस रक्तपात को रोकने के लिए प्रयास क्यों नहीं कर रहे हैं?'
इस बयान ने आग में घी डालने का काम किया. उनके बयान को देखकर सवाल उठने लगे कि आखिर अफरीदी को भारतीय सेना के खिलाफ इस तरह का जहर उगलने की प्रेरणा कहां से मिलती है?
2003 में मारा गया था अफरीदी का आतंकी रिश्तेदार
जानकारी के मुताबिक, अफरीदी का चचेरा भाई साकिब पेशावर का रहने वाला था और दो साल से कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था. 2003 में भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने उसे मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. उस दौरान रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया था कि साकिब खुद को अफरीदी का करीबी बताकर आम लोगों को प्रभावित करता था.
अफरीदी POK पर खामोश क्यों?
यह विडंबना ही है कि शाहिद अफरीदी कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों पर बोलते हैं, लेकिन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए जा रहे अत्याचारों पर आंखें मूंदे रहते हैं. भारत कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह मुद्दा उठा चुका है कि POK में आम लोगों को पाक सेना के दमन का शिकार होना पड़ता है.
गंभीर ने दिया करारा जवाब
अफरीदी के ट्वीट के बाद भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी तीखा पलटवार किया. गंभीर ने लिखा, 'मीडिया ने मुझे इंटरव्यू छोड़कर चले जाने के लिए आलोचना की, लेकिन इस आदमी के बारे में क्या जो हर बार ट्वीट करते समय सच्चाई से दूर भागता है? शाहिद अफरीदी, आपका चचेरा भाई आतंकवादी था. यह आपकी पारिवारिक विरासत है.'
आतंकी हमलों के बाद अफरीदी की 'सहानुभूति'
अफरीदी का विवादास्पद बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में कश्मीर घाटी में हुए मुठभेड़ों में भारतीय सेना ने 13 आतंकियों को मार गिराया था. इसी दौरान 3 जवान भी शहीद हुए थे. इन आतंकियों में वही लोग शामिल थे जिन्होंने कुछ समय पहले लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का अपहरण कर हत्या कर दी थी. ऐसे में अफरीदी की 'सहानुभूति' कहीं न कहीं आतंकियों के प्रति उनका झुकाव दिखाती है.
आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी का दोहरा रवैया अब किसी से छुपा नहीं है. एक ओर वह मानवाधिकार की बात करते हैं, दूसरी ओर अपने ही घर में पलने वाले आतंकवाद को नजरअंदाज करते हैं. अब जब उनके रिश्तेदार के आतंकी होने का सच सामने आया है, तो उनका भारत विरोधी एजेंडा और भी ज्यादा स्पष्ट हो गया है.


