सुकून, सादगी और नजारों से भरी सिरोही झील, लद्दाख से कम नहीं है दिल्ली की ये जगह

दिल्ली-एनसीआर में ऐसी जगहें बहुत कम हैं जहां शांति, नेचर और एडवेंचर एक साथ मिलते हैं। अगर आप ट्रैवल लवर हैं और भीड़-भाड़ से दूर वीकेंड बिताना चाहते हैं, तो सिरोही झील आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसकी सादगी में ही इसकी खूबसूरती छुपी है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अगर आप दिल्ली में रहते हैं या यहां घूमने आए हैं, तो एक ऐसी जगह जरूर है जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे. इसे ‘मिनी लद्दाख’ कहा जाता है नाम सुनते ही मन में पहाड़, झील और सुकून की तस्वीर उभर आती है. भले ही यहां बर्फ की चादर ना हो, लेकिन खूबसूरती, शांति और वाइब्स लद्दाख जैसी ही मिलेंगी. दिल्ली-एनसीआर की भागदौड़ से दूर, ये जगह वीकेंड ट्रिप के लिए परफेक्ट है.

यह जगह है सिरोही झील, जिसे पानीकोट लेक के नाम से भी जाना जाता है. यह झील प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है और हरियाली से घिरी हुई शांत जगह है, जहां आप फैमिली, दोस्तों या सोलो ट्रिप में रिलैक्स कर सकते हैं.

क्या है सिरोही झील की खासियत?

दिल्ली की भीड़ और शोर से दूर सिरोही झील एक ऐसा स्थान है जहां आपको मिलेगी शांति, प्रकृति और फोटोजेनिक नज़ारे.

यह झील साफ पानी और हरे-भरे पहाड़ों से घिरी हुई है

मानसून में यहां की खूबसूरती और बढ़ जाती है

लोग इसके नज़ारों की तुलना लद्दाख की पैंगोंग झील से भी करते हैं

क्यों कहते हैं इसे ‘मिनी लद्दाख’?

यहां बर्फ नहीं होती, लेकिन माहौल, सीनरी और झील के किनारे मिलने वाली वाइब्स आपको पहाड़ों की याद जरूर दिला देंगी.

खुले आसमान के नीचे झील के किनारे बैठना एक मेडिटेटिव एक्सपीरियंस होता है

वीकेंड पर लोग यहां पिकनिक, फोटोग्राफी और रिलैक्सेशन के लिए पहुंचते हैं

झील के पास कैंपिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटीज़ भी की जा सकती हैं

कहां है सिरोही झील?

सिरोही झील हरियाणा के फरीदाबाद जिले में स्थित है और दिल्ली से महज 1 से 2 घंटे में यहां पहुंचा जा सकता है.

झील तक पहुंचने के लिए आपको NH-48 (बल्लभगढ़-सोहना हाईवे) से होकर गुजरना होगा

रास्ते में आपको सिरोही गांव मिलेगा, वहीं से थोड़ा अंदर जाकर झील का एंट्रेंस है

चाहें तो अपनी कार से झील तक जा सकते हैं, या गांव से पैदल भी ट्रेक किया जा सकता है

कैसे बनाएं प्लान?

बेस्ट टाइम टू विजिट: मानसून और सर्दियों का मौसम

क्या-क्या करें:

कैंपिंग

पिकनिक

रॉक क्लाइम्बिंग

फोटोग्राफी

क्या लेकर जाएं:

पिकनिक बैग

वॉटर बॉटल

कैमरा या स्मार्टफोन

कम्फर्टेबल फुटवियर

क्यों जरूर जाएं सिरोही झील?

दिल्ली-एनसीआर में ऐसी जगहें बहुत कम हैं जहां शांति, नेचर और एडवेंचर एक साथ मिलते हैं. अगर आप ट्रैवल लवर हैं और भीड़-भाड़ से दूर वीकेंड बिताना चाहते हैं, तो सिरोही झील आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसकी सादगी में ही इसकी खूबसूरती छुपी है.

calender
05 July 2025, 10:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag