score Card

सीमा पर हालात गंभीर, पीएम मोदी का रूस दौरा फिलहाल टला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस दौरा स्थगित कर दिया गया है. वह विक्ट्री डे परेड में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शामिल होने वाले थे. माना जा रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के चलते यह फैसला लिया गया है, जिससे सुरक्षा प्राथमिकता बनी रहे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित रूस दौरा अचानक स्थगित कर दिया गया है. यह दौरा रूस की राजधानी मॉस्को में आयोजित होने वाले विक्ट्री डे परेड में हिस्सा लेने के लिए तय किया गया था, जिसमें पीएम मोदी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मंच साझा करना था. परंतु अब यह कार्यक्रम टाल दिया गया है. आधिकारिक तौर पर दौरे को स्थगित करने का कारण स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के कारण यह फैसला लिया गया है.

पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना को फ्री हैंड दिए जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. वहां के मंत्री भारत द्वारा 24 से 36 घंटों के भीतर सैन्य कार्रवाई की आशंका जता रहे हैं. इसी पृष्ठभूमि में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने रूस दौरा रद्द कर देश की सुरक्षा स्थिति की निगरानी को प्राथमिकता दी है.

रणनीतिक साझेदारी बनी रहेगी बरकरार

हालांकि रूस दौरे का स्थगन दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों पर कोई नकारात्मक असर नहीं डालेगा. भारत और रूस के बीच दशकों पुराना रणनीतिक और रक्षा सहयोग रहा है. विक्ट्री डे परेड में पीएम मोदी की अनुपस्थिति के बावजूद भारत-रूस के बीच संवाद और साझेदारी जारी रहेगी. भारत, रूस के साथ अपने द्विपक्षीय रिश्तों को अहम मानता है, और भविष्य में किसी अन्य समय इस दौरे को फिर से तय किया जा सकता है.

गृह सुरक्षा पर केंद्रित हुआ फोकस

विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे समय में जब देश की सीमाओं पर युद्ध जैसे हालात बन रहे हैं, प्रधानमंत्री का देश में रहकर स्थिति की बारीकी से निगरानी करना अधिक आवश्यक है. यह कदम दर्शाता है कि सरकार आतंरिक और सीमावर्ती सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है.

calender
30 April 2025, 03:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag