MP Board Result 2025: मई में इस दिन जारी होगा MPBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) मई के पहले सप्ताह में कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.

MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE), भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम मई के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे. बोर्ड परीक्षा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और मूल्यांकन कार्य भी अंतिम चरण में है. स्टूडेंट्स बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. ये बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर उपलब्ध होगा.
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, "रिजल्ट इस महीने नहीं आ रहा है." इसका अर्थ है कि परिणाम अप्रैल में जारी नहीं होंगे, बल्कि मई के पहले सप्ताह में ही जारी किए जाएंगे. परीक्षाएं इस वर्ष फरवरी और मार्च के बीच आयोजित की गई थीं और अब परिणामों की औपचारिक घोषणा की तैयारी चल रही है.
कब हुई थीं परीक्षाएं?
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक चली थी. परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था और अब वे अपने परिणाम जानने के लिए उत्सुक हैं.
पास होने के लिए कितने अंक जरूरी?
एमपीबीएसई के नियमानुसार, छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. इसके अलावा कुल मिलाकर भी 33 प्रतिशत अंक अर्जित करना जरूरी है. यदि कोई छात्र किसी एक विषय में फेल होता है, तो उसे सप्लीमेंट्री परीक्षा का मौका दिया जाएगा.
ऐसे चेक करें एमपी बोर्ड रिजल्ट
-
ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in या mpbse.mponline.gov.in पर जाएं.
-
होमपेज पर शो हो रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
-
अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरें.
-
परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-
उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट लेकर सुरक्षित रखें.
पिछले वर्षों में कब आए थे परिणाम?
साल 2024 में MP बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट 24 अप्रैल को जारी किया था, जबकि 2023 में परिणाम 25 मई को आए थे. 2024 की परीक्षा में कक्षा 12वीं में आदित्य हुमाने और तनिष्का कुलश्रेष्ठ ने टॉप किया था. उस वर्ष भी छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की तुलना में बेहतर रहा.


