score Card

भारत या फिर पाकिस्तान... सानिया मिर्जा-शोएब मलिक के बेटे के पास किस देश की सिटीजनशिप?

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सानिया मिर्जा के बेटे इजहान मलिक की नागरिकता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं उन्हें किस देश की नागरिकता हासिल हैं.

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा के बेटे इजहान मलिक की नागरिकता को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इस हमले में 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी और इसके बाद भारत ने पाकिस्तान से आए नागरिकों के वीजा रद्द कर उन्हें देश छोड़ने का आदेश दिया था. इसी बीच इजहान की नागरिकता को लेकर लोगों के मन में सवाल उठने लगें. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बेटे की नागरिकता को लेकर उठ रहे सवाल वाजिब हैं, खासकर जब पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ चुका है. 

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी 

सानिया मिर्जा, जो भारतीय टेनिस की स्टार हैं, उन्होंने 2010 में पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. इसके बाद ये कपल दुबई में बस गया. सानिया और शोएब का एक बेटा इजहान है, जो 2018 में सानिया के हैदराबाद स्थित घर में जन्मा था. हालांकि, 2023 में सानिया और शोएब का तलाक हो गया. इस दौरान, कई बार ये सवाल उठ चुका था कि इजहान किस देश का नागरिक होगा. शोएब मलिक ने एक बार इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि इजहान ना तो पाकिस्तान का नागरिक होगा, ना ही हिंदुस्तान का. वो शायद यूएई का नागरिक होगा.

क्या इजहान की नागरिकता यूएई की हो सकती है?

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के नागरिकता नियम बहुत सख्त हैं. यहां की नागरिकता तभी मिल सकती है, जब किसी व्यक्ति के माता-पिता में से कोई एक नागरिक हो या फिर वो व्यक्ति 30 साल से ज्यादा समय तक यूएई में रह चुका हो. चूंकि सानिया और शोएब दोनों ही गैर-अमीराती नागरिक हैं और सानिया के पास दुबई का गोल्डन वीजा है, इजहान को यूएई की नागरिकता नहीं मिल सकती.

इजहान के लिए कोई रुकावट नहीं

भारत की नागरिकता अधिनियम 1955 के तहत, अगर कोई बच्चा भारत में जन्म लेता है और उसके माता-पिता में से कम से कम एक भारतीय नागरिक हो, तो उसे भारतीय नागरिकता मिल जाती है. चूंकि सानिया मिर्जा भारतीय नागरिक हैं और उनका बेटा इजहान भारत में जन्मा है, इसलिए इजहान को भारतीय नागरिकता मिलनी चाहिए. भारतीय नागरिकता कानून के तहत, इजहान भारतीय नागरिकता का हकदार हैं.

भारत के लिए खेलेंगी, पाकिस्तान के लिए नहीं

सानिया मिर्जा ने अपनी शादी के बाद ही ये स्पष्ट कर दिया था कि वो कभी पाकिस्तान के लिए टेनिस नहीं खेलेंगी. उन्होंने हमेशा भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जबकि शोएब मलिक पाकिस्तान के लिए खेलते रहे हैं. इसका मतलब ये है कि इजहान भी भारतीय नागरिकता के तहत भारत का ही हिस्सा हैं और उनका भविष्य भारत में ही होगा.

दुबई और भारत में इजहान की आवाजाही

सानिया मिर्जा दुबई में अपनी टेनिस अकादमी चलाती हैं, जिससे इजहान अक्सर भारत और दुबई के बीच यात्रा करते हैं. वो दोनों देशों में आते-जाते रहते हैं, लेकिन नागरिकता के मामले में भारत में जन्मे इजहान को भारतीय नागरिकता ही प्राप्त है.

calender
30 April 2025, 02:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag