score Card

ऑपरेशन सिंदूर में पहली बार गरजा SkyStriker ड्रोन, इजरायल और अडानी से क्या है कनेक्शन?

ऑपरेशन सिंदूर में SkyStriker ड्रोन ने अहम भूमिका निभाई, जो Elbit Systems और अडानी की साझेदारी से विकसित एक सुसाइड ड्रोन है. इसकी सटीकता, स्टेल्थ तकनीक और फ्लेक्सिबल ऑपरेशन ने इसे भविष्य के युद्धों में एक गेम-चेंजर बना दिया है.

'ऑपरेशन सिंदूर' में पहली बार जिन हथियारों ने अहम भूमिका निभाई, उनमें SkyStriker ड्रोन का नाम सबसे ऊपर आता है. ये स्वदेशी रूप से विकसित सुसाइड ड्रोन इज़रायली कंपनी Elbit Systems और अडानी समूह की सहायक Alpha Design Technologies की साझेदारी का नतीजा है. बेंगलुरु में तैयार किया गया ये घातक ड्रोन दुश्मन के भीतर तक घुसकर उसे बर्बाद करने की क्षमता रखता है.

SkyStriker के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद, इस टेक्नोलॉजी को लेकर आम लोगों और बाजार दोनों में भारी दिलचस्पी देखी गई है. Elbit Systems, जो नैसडैक में लिस्टेड है, उसके शेयरों में बीते दो दिनों में 3.62% की तेज़ी दर्ज की गई है. इससे ये स्पष्ट होता है कि भारत की सैन्य शक्ति में आत्मनिर्भरता और अत्याधुनिक तकनीक का मेल अब दुनियाभर का ध्यान खींच रहा है.

भारत की जरूरतों के अनुसार बना घातक ड्रोन

SkyStriker को मूल रूप से इज़रायल के लिए डिजाइन किया गया था, लेकिन भारत की ऑपरेशनल जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें कई अहम बदलाव किए गए. इसे Alpha Design Technologies ने बेंगलुरु में Elbit Systems के साथ मिलकर तैयार किया है. भारत ने 2021 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद इसकी 100 यूनिट्स का ऑर्डर दिया था, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर में इसका पहला असली उपयोग देखा गया.

कैसे काम करता है SkyStriker?

SkyStriker एक Loitering Munition है जिसे आमतौर पर सुसाइड ड्रोन कहा जाता है. ये 5 से 10 किलो तक विस्फोटक ले जा सकता है और करीब 2 घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम है. इसका इलेक्ट्रिक प्रपल्शन सिस्टम इसे दुश्मन की नजरों से बचाता है क्योंकि ये बेहद कम शोर करता है. ये ड्रोन दुश्मन के ठिकानों पर सीधा टकराकर विस्फोट करता है या फिर जरूरत पड़ने पर वापस भी लौट सकता है.

क्यों खास है SkyStriker?

  • स्टेल्थ तकनीक: इलेक्ट्रिक सिस्टम के चलते दुश्मन के रडार से बच निकलता है.

  • सटीक निशाना: हाई वैल्यू टारगेट को सफलतापूर्वक निष्क्रिय करता है.

  • फ्लेक्सिबल ऑपरेशन: मिशन के दौरान टारगेट बदलने या रद्द करने की क्षमता.

  • मेड इन इंडिया: भारत में तैयार, भारत की जरूरतों के लिए उपयुक्त.

Elbit Systems पर निवेशकों की नजर

ऑपरेशन सिंदूर में SkyStriker की सफलता के बाद इज़रायली कंपनी Elbit Systems की बाजार में मांग तेजी से बढ़ी है. इसके शेयरों में बीते 48 घंटों में तेज उछाल आया है. भारत में बनी इस टेक्नोलॉजी के कारण अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की दिलचस्पी भी बढ़ी है. विशेषज्ञों का कहना है कि SkyStriker जैसे आत्मघाती ड्रोन भविष्य के युद्धों की परिभाषा बदल सकते हैं. इनका इस्तेमाल कम जोखिम, अधिक सटीकता और गुप्त मिशनों में बेहद कारगर साबित हो रहा है.

calender
08 May 2025, 05:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag