'क्राइम पेट्रोल' से लिया आइडिया, पति का कत्ल कर बनी विधवा! सोनम पर राजा के पिता के गंभीर आरोप

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को चौंका दिया है. पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. अब हर दिन इस केस में नए खुलासे हो रहे हैं, जिससे मामला और सनसनीखेज होता जा रहा है. पुलिस जांच तेज़ हो गई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. इस दिल दहला देने वाले मामले की मुख्य आरोपी राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अब अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में पहली बार मृतक राजा के पिता अशोक रघुवंशी मीडिया के सामने आए हैं. अशोक रघुवंशी ने आरोप लगाया है कि सोनम 'क्राइम पेट्रोल' और 'सावधान इंडिया' जैसे अपराध आधारित टीवी शो से प्रेरित होकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी.

अशोक रघुवंशी ने बताया कि सोनम को क्राइम शोज़ देखने का बेहद शौक था. वो अकसर 'क्राइम पेट्रोल' और 'सावधान इंडिया' जैसे कार्यक्रमों को घंटों देखा करती थी. अशोक का दावा है कि इन्हीं सीरियल्स से उसने हत्या की योजनाएं देखीं और उसी तर्ज पर अपने पति की हत्या का पूरा प्लान बनाया.

मंगल दोष मिटाने के नाम पर हत्या

इस हत्याकांड को एक और रहस्यमय मोड़ उस वक्त मिला जब अशोक रघुवंशी ने यह दावा किया कि सोनम की कुंडली में 'मंगल दोष' था. उन्होंने बताया कि सोनम को किसी ने सलाह दी थी कि अगर वो विधवा हो जाती है, तो उसके जीवन से मंगल दोष समाप्त हो जाएगा. इसी अंधविश्वास के चलते उसने राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची. अशोक का दावा है कि सोनम ने सोचा कि पति की हत्या के बाद वो विधवा बनकर समाज की सहानुभूति लेगी और फिर अपने प्रेमी राज कुशवाह से शादी कर लेगी.

परिवार भी था साजिश में शामिल?

अशोक रघुवंशी ने सोनम के परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सोनम की हरकतों की जानकारी उसके माता-पिता को पहले से थी, लेकिन उन्होंने इसे छुपाया और अपने स्तर पर कोई कदम नहीं उठाया. अशोक ने पुलिस से अपील की है कि सोनम की मां और उसके अन्य रिश्तेदारों से सख्ती से पूछताछ की जाए.

पूरे परिवार पर कार्रवाई की मांग

अशोक रघुवंशी ने कहा, "सोनम का परिवार इस पूरे षड्यंत्र में शामिल हो सकता है. अगर पुलिस गहराई से पूछताछ करे तो सच्चाई जरूर सामने आएगी. हमें न्याय चाहिए और बेटे की हत्या के पीछे छिपे हर चेहरे को बेनकाब होना चाहिए."

calender
11 June 2025, 02:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag