"मुझे बहुत गुस्सा आया..." विराट कोहली को 'जोकर' कहने वाले राहुल वैद्य ने तोड़ी चुप्पी
सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली को जोकर कहने पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वो खुद विराट के बड़े फैन हैं और उनका मकसद किसी की भावनाएं आहत करना नहीं था. राहुल ने बताया कि उन्होंने मज़ाक में वह बात कही थी, लेकिन फैंस की गालियों से वह आहत हुए.

सिंगर राहुल वैद्य एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादों में हैं. हाल ही में उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली और उनके फैंस को "जोकर" कह दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. अब एक इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने इस बयान पर सफाई दी है और बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था.
दरअसल, मामला उस वक्त का है जब विराट कोहली से गलती से एक विवादित पोस्ट पर "लाइक" हो गया था. इस पर खूब चर्चा हुई और बाद में विराट ने इसे तकनीकी गड़बड़ी यानी "ग्लिच" बताया. राहुल वैद्य ने इसी घटना को लेकर इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली थी, जिसमें उन्होंने विराट को "जोकर" कहा था. अब राहुल का कहना है कि वो स्टोरी उन्होंने मज़ाक में डाली थी, किसी को नीचा दिखाने के इरादे से नहीं.
"गुस्से में नहीं, मस्ती में था पोस्ट"
राहुल वैद्य ने कहा, “मैंने उस पोस्ट को गुस्से में नहीं डाला था. वो एक हल्की-फुल्की चुटकी थी, मस्ती में था सब कुछ. न ही मैं विराट से नफरत करता हूं, न ही उनके फैंस से. लेकिन जब फैंस ने मेरी फैमिली तक को गालियां देनी शुरू कर दीं, तब मुझे गुस्सा आया.”
"फैंस ने की गाली-गलौच, इसलिए आया गुस्सा"
राहुल के मुताबिक, विराट कोहली के फैंस ने उनके मज़ाक को बहुत गंभीरता से ले लिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर राहुल और उनके परिवार को अपशब्द कहे, जिससे राहुल आक्रोशित हो गए. इसके बाद उन्होंने अपनी एक और स्टोरी में लिखा कि “विराट कोहली के फैंस उससे भी बड़े जोकर हैं.” राहुल का मानना है कि “जोकर” कोई गाली नहीं है, ये एक हल्का-फुल्का तंज है.
"विराट को मान लेनी चाहिए थी गलती"
राहुल वैद्य का ये भी कहना है कि विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी को सामने आकर अपनी गलती स्वीकार कर लेनी चाहिए थी, बजाय इसके कि उसे एक "ग्लिच" कहा जाए. राहुल बोले, “अगर एक आम आदमी ऐसा कहे तो समझ में आता है, लेकिन विराट जैसे बड़े आइकन को अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए थी.”
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
राहुल वैद्य के इस बयान के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है. कुछ लोग राहुल के सपोर्ट में हैं और कह रहे हैं कि उन्हें अपनी राय रखने का अधिकार है. वहीं, विराट के फैंस अभी भी राहुल के बयान को गलत बता रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. यह विवाद फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा.