score Card

Ayodhya: राम मंदिर उद्घाटन में अयोध्या क्यों आना चाहता है दक्षिण कोरिया? राजदूत ने किया यह दावा

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का काम जोर-शोर से जारी है. लगातार सामने आ रही जानकारी में यह बताया जा रहा है कि जनवरी 2024 के तीसरे हफ्ते में मंदिर का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जा सकता है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में निर्माणाधीन रामलला मंदिर की चर्चा विश्व भर के कोने-कोने में है. अगले साल की शुरूआत में मंदिर का उद्घाटन किया जाना है. इस बीच दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक ने अयोध्या, भारत और साउथ कोरिया के लिए ऐतिहासिक तौर पर बेहद खास बताया है. उन्होंने कहा, अगर भारत सरकार राम मंदिर के उद्घाटन का आधिकारिक निमंत्रण देती है तो निश्चित तौर पर साउथ कोरिया कार्यक्रम में शिरकत करेगा.

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान दक्षिण कोरीय के राजदूत चांग जे ने कहा, "अयोध्या भारत और साउथ कोरिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. केंद्र सरकार या यूपी सरकार को राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देनी चाहिए. अगर भारत सरकार आधिकारिक निमंत्रण देती है तो निश्चित तौर पर दक्षिण कोरिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काम करेगा."

अगले साल की शुरूआत में होना है उद्घाटन

गौरतलब है कि, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का काम जोर-शोर से जारी है. लगातार सामने आ रही जानकारी में यह बताया जा रहा है कि जनवरी 2024 के तीसरे हफ्ते में मंदिर का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जा सकता है. 21 से 23 जनवरी के बीच तारीख का चयन होना है. यह भी कहा जा रहा है कि मंदिर उद्घाटन की तारीख खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे क्योंकि उन्हीं के हाथों मंदिर का उद्घाटन होगा.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हो रहा है मंदिर का निर्माण

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2020 में राम मंदिर की नींव रखी थी. आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी घोषणा कर दी है कि राम मंदिर उद्घाटन के दिन देश के सभी बड़े मंदिरों में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 अगस्त को अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण का जायजा लिया था. इससे पहले उन्होंने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान राम के दर्शन किए.

calender
13 September 2023, 04:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag