score Card

डल झील में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरा शिकारा तेज हवा में पलटा, मची अफरा-तफरी

श्रीनगर स्थित डल झील में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया जब पर्यटकों से भरा एक शिकारा तेज हवाओं की चपेट में आकर पलट गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग झील में डूबते हुए मदद के लिए चिल्ला रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

श्रीनगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां डल झील की शांत लहरें अचानक एक हादसे की गवाह बन गईं. शुक्रवार शाम को आई तेज हवाओं के कारण एक शिकारा पलट गया, जिसमें कई पर्यटक सवार थे. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग पानी में डूबने से बचने के लिए मदद की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं.

डल झील, जो आमतौर पर पर्यटकों के लिए सुकून का ठिकाना मानी जाती है, इस हादसे के बाद खौफ का मंजर बन गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

तेज हवाओं ने पलट दी पर्यटकों की नाव

श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील में शुक्रवार को शाम के समय एक बड़ा हादसा हुआ. एक शिकारा, जिसमें पर्यटक सवार थे, वह अचानक आई तेज हवाओं के चलते असंतुलित होकर झील में पलट गया. इस दौरान शिकारे में बैठे पर्यटक झील के ठंडे पानी में गिर गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर तैरते दिखे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लोग पानी में मदद के लिए चिल्ला रहे हैं. शिकारा पलटते ही अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद अन्य नाविक मदद के लिए दौड़े. चश्मदीदों के अनुसार, हवा इतनी तेज थी कि शिकारा चालक नियंत्रण नहीं रख सका.

प्रशासन ने शुरू किया राहत कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जल पुलिस, SDRF और स्थानीय नाविकों की मदद से झील में गिरे पर्यटकों को बाहर निकाला गया. अब तक कितने लोग घायल हुए हैं या लापता हैं, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

पर्यटकों की सुरक्षा पर उठे सवाल

डल झील में हुए इस हादसे के बाद पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. क्या शिकारा चालकों को मौसम की जानकारी दी जाती है? क्या पर्यटकों के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपकरण जैसे लाइफ जैकेट्स उपलब्ध कराए जाते हैं? प्रशासन को इन सवालों के जवाब देने होंगे.

calender
02 May 2025, 06:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag