क्रिकेटर, एक्टर्स के बाद अब 'पाक' PM पर भारत का डिजिटल स्ट्राइक, 17 चैनल बैन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत सख्त डिजिटल कदम उठाए हैं. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भारत में ब्लॉक कर दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर डिजिटल कार्रवाई तेज कर दी है. इस क्रम में अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद भारत सरकार ने यह सख्त कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर उठाया है.
भारत में जब कोई यूज़र शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल खोलने की कोशिश करता है, तो स्क्रीन पर एक संदेश दिखता है: यह कंटेंट इस देश में उपलब्ध नहीं है क्योंकि सरकार के आदेश के अनुसार इसे राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित कारणों से प्रतिबंधित किया गया है.
17 पाकिस्तानी चैनल्स पर प्रतिबंध
भारत सरकार ने सिर्फ शहबाज शरीफ ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के 16 अन्य प्रमुख यूट्यूब चैनलों पर भी बैन लगाया है. इनमें Dawn, Samaa TV, ARY News, Geo News और Bol News जैसे बड़े मीडिया हाउस शामिल हैं. इन सभी चैनलों पर भारत विरोधी, भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील कंटेंट फैलाने का आरोप है. इन चैनलों की संयुक्त सब्सक्राइबर संख्या 6.3 करोड़ से अधिक है.
पत्रकारों के व्यक्तिगत अकाउंट भी निशाने पर
गृह मंत्रालय की सिफारिश पर की गई इस कार्रवाई में पाकिस्तानी पत्रकारों के व्यक्तिगत यूट्यूब अकाउंट्स भी शामिल हैं. इनमें इरशाद भट्टी, आसमा शिराज़ी, उमर चीमा और मुनीब फारूक जैसे नाम प्रमुख हैं, जिन्हें भारत-विरोधी दुष्प्रचार फैलाने का दोषी पाया गया है.
बीबीसी को भी चेतावनी
भारत सरकार ने इस बीच ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर बीबीसी को भी सख्त चेतावनी जारी की है. सरकार को बीबीसी की पहलगाम हमले पर "पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग" पर आपत्ति है, खासतौर से जब उसने आतंकियों को "मिलिटेंट्स" कहा. विदेश मंत्रालय ने बीबीसी इंडिया की प्रमुख जैकी मार्टिन को इस संबंध में आधिकारिक आपत्ति दर्ज कराई है.
पीएम मोदी ने दी सबसे कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले को लेकर बेहद सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें सबसे "कड़ा जवाब" मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह हमला उन लोगों की साजिश है जो कश्मीर में लौटती शांति और समृद्धि को पसंद नहीं करते.
500 से ज्यादा पाक नागरिकों की वापसी
भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा भी रद्द कर दिए हैं, जिसके चलते 500 से ज्यादा लोग, राजनयिक अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान लौट चुके हैं. साथ ही, जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क पर कार्रवाई तेज कर दी गई है. आतंकियों से जुड़े ठिकानों को ध्वस्त किया जा रहा है और संदिग्धों की धरपकड़ जारी है.


