दिल्ली-NCR में तूफानी बारिश का कहर... बिजली गुल, पेड़-खंभे गिरे, UP में 12 की मौत
उत्तर भारत में मौसम ने ली जबरदस्त करवट—दिल्ली से लेकर UP, पंजाब और हिमाचल तक आई तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि. कहीं पेड़ गिरे तो कहीं बिजली गुल साथ ही हवाई उड़ानों पर भी दिखा इसका असर. जानिए कैसे एक शाम ने पूरे उत्तर भारत का हाल-बेहाल कर दिया...

Weather Update: उत्तर भारत में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली और इस बदलाव ने लोगों की दिनचर्या को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया. दिनभर जहां तेज धूप ने लोगों को झुलसाया, वहीं शाम होते-होते आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने ऐसा कहर बरपाया कि कई जगहों पर जान-माल का भारी नुकसान हुआ.
दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में शाम को अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई. कहीं-कहीं ओले भी गिरे. दिल्ली और आसपास के इलाकों में तो आंधी-तूफान के साथ आई बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह चरमरा दिया.
पेड़ों और खंभों के गिरने से बड़ा नुकसान
दिल्ली में वजीराबाद रोड पर एक पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई. शहर के कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से ट्रैफिक और बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा. कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और लोगों को अंधेरे में रात बितानी पड़ी.
UP में 12 लोगों की मौत
यूपी में मौसम की मार सबसे ज्यादा देखने को मिली. सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई, जबकि सहारनपुर और मेरठ में भी बिजली गिरने और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं. लखीमपुर में मकान ढहने से तीन लोगों की जान गई. अलीगढ़, बागपत और बिजनौर से भी मौत की खबरें आई हैं. कुल मिलाकर यूपी में 12 लोगों की जान गई है.
पंजाब और उत्तराखंड में भी दिखा मौसम का कहर
पंजाब के जालंधर, लुधियाना, होशियारपुर और नवांशहर में तेज आंधी और ओलावृष्टि हुई, जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन कई जगहों पर पेड़ गिरने से ट्रैफिक ठप हो गया. वहीं उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक यात्री वाहन तेज बहाव में बह गया, गनीमत रही कि सभी यात्री बचा लिए गए. कुछ इलाकों में बिजली और पानी की सप्लाई भी बाधित हो गई.
हिमाचल में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलें
हिमाचल प्रदेश के किसानों को मौसम ने भारी नुकसान पहुंचाया है. चौहार और छोटा भंगाल घाटियों में भारी ओलावृष्टि से गोभी और आलू की फसलें बह गईं. कई जगह आम के पेड़ से फल झड़ गए. मंडी के जोगिंदरनगर में मलबा सड़कों पर फैल गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ.
हवाई उड़ानों पर भी असर, 11 फ्लाइट्स डाइवर्ट
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर सीधा उड़ानों पर पड़ा. कुल 11 उड़ानों को जयपुर डाइवर्ट किया गया और आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उड़ानों के समय में औसतन एक घंटे की देरी हो गई.
क्या कहता है मौसम विभाग?
मौसम विभाग का अनुमान है कि बुंदेलखंड में शुक्रवार से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. लेकिन उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 27 मई तक बारिश जारी रह सकती है. मौसम को देखते हुए सभी को सतर्क रहने को कहा गया है.


