Tamil Nadu Stampede: तमिलनाडु भगदड़ पर PM मोदी, CM स्टालिन समेत कई नेताओं ने जताया शोक... जानें किसने क्या कहा ?

Karur stampede news : तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख विजय की रैली में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 36 लोगों की मौत और 70 से अधिक घायल हो गए. कई बच्चे भी हादसे का शिकार हुए. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया. विजय ने भाषण रोककर मदद मांगी. प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने और घायलों की सहायता में जुटा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Karur Stampede News : तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार को तमिलगा वेट्रि कज़गम (TVK) प्रमुख और अभिनेता-से-राजनीतिज्ञ बने विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. इस भीषण हादसे में 70 से अधिक लोग घायल हो गए. भारी भीड़ के बीच जैसे ही विजय मंच पर पहुंचे, लोग बेहोश होकर गिरने लगे, जिससे रैली स्थल पर अफरा-तफरी मच गई.

विजय ने बीच में रोका भाषण
जैसे ही स्थिति बिगड़ती गई, विजय ने तत्काल अपना भाषण बीच में ही रोक दिया और पुलिस से आग्रह किया कि लोगों को तुरंत पानी और चिकित्सा सहायता दी जाए. हादसे के दृश्य बेहद भयावह थे, जहां दर्जनों लोग ज़मीन पर गिरे हुए थे और कई बेहोशी की हालत में थे.

CM स्टालिन ने ली घटना की जानकारी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने करूर में हुई इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "करूर से आ रही खबरें अत्यंत चिंताजनक हैं. मैंने अधिकारियों को तुरंत चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं." मुख्यमंत्री रविवार को स्वयं करूर का दौरा कर हालात का जायज़ा लेने की योजना बना रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुआ यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा बेहद पीड़ादायक है. जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ."


गृह मंत्री अमित शाह ने भगदड़ पर जताया शोक
तमिलनाडु के करूर में हुई दुखद भगदड़ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा:"करूर, तमिलनाडु में भगदड़ में हुई त्रासदीपूर्ण मौतों से अत्यंत व्यथित हूं. दिवंगतों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दे और घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों."


राहुल गांधी ने करूर भगदड़ पर जताया गहरा शोक
करूर, तमिलनाडु में तमिलगा वेट्रि कज़गम (TVK) की रैली के दौरान हुई भीषण भगदड़ पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने एक बयान में कहा "तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई त्रासदी, जिसमें कई कीमती जानें चली गईं, से मैं गहरा दुखी हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं." उन्होंने यह भी अपील की "मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें और राहत व बचाव कार्यों में प्रशासन के साथ मिलकर काम करें."

अन्य नेताओं और हस्तियों की प्रतिक्रियाएं
एआईएडीएमके नेता एडप्पाडी के. पलानीस्वामी ने इस हादसे को "चौंकाने वाला और दुखद" करार देते हुए तमिलनाडु सरकार से पीड़ितों की सहायता की मांग की. उन्होंने लिखा कि मृतकों के परिवारों के प्रति वह गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

रक्षा मंत्री ने जताया शोक 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर शोक जताते हुए लिखा, "तमिलनाडु के करूर में रैली के दौरान हुआ यह हादसा अत्यंत दुखद है. मासूम जानों की क्षति बेहद दर्दनाक है."

राज्यपाल आर.एन.रवि ने जताया शोक 
तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने भी अपने शोक संदेश में कहा, "इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के साथ हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ."

राष्ट्रपति और फिल्मी हस्तियों की प्रतिक्रियाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "करूर में हुए इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं."


अभिनेता रजनीकांत ने दी प्रतिक्रिया 
अभिनेता रजनीकांत ने लिखा, "इस हादसे की खबर दिल को झकझोर देती है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उन्हें मेरी गहरी संवेदना और घायलों को जल्द स्वस्थ होने की कामना."

रैली की अव्यवस्था बनी हादसे की वजह
जानकारी के मुताबिक, हजारों समर्थकों ने विजय को देखने के लिए कई घंटों तक इंतजार किया था. भीड़ का आकार प्रशासन के अनुमान से कई गुना अधिक था, जिससे सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई और भीड़ पर नियंत्रण नहीं रह सका. जैसे ही विजय मंच पर पहुंचे, लोग आगे बढ़ने लगे और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.

आगे की कार्रवाई
पुलिस और जिला प्रशासन स्थिति को संभालने में जुटे हैं. घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद राजनीतिक दलों और आम जनता में भारी आक्रोश है और यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस प्रकार की रैलियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं?

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag