Telangana Election 2023: BRS ने जारी की 115 उम्मीदवारों की सूची, इन दो सीटों से लड़ेंगे CM केसीआर

Telangana Election 2023: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए BRS के 115 प्रत्याशियों की सूची जारी की है, इस सूची में सात प्रत्याशी बदले गए हैं, मुख्यमंत्री केसीआर दो सीटों गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ेंगे

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Telangana Election 2023: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए BRS के 115 प्रत्याशियों की सूची जारी की है, इस सूची में सात प्रत्याशी बदले गए हैं, मुख्यमंत्री केसीआर दो सीटों गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ेंगे.

उन्होंने आगामी चुनावों में 90 से 105 सीटें जीतने की बात भी कह दी है. राज्य सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री के बेटे केटीआर सिरसिला से चुनाव लड़ेंगे. तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. 

राज्य चुनावों पर भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष और तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि, "हम 16 अक्टूबर को वारंगल में अपना पार्टी घोषणापत्र जारी करेंगे. जो कोई भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा."

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag