score Card

'कश्मीर के पर्यटन को नहीं रोक सकता आतंक', उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम से दिया आतंकवाद को करारा जवाब

Omar Abdullah on Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को पहलगाम का दौरा कर वहां विशेष कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि आतंकवाद और हिंसा कश्मीर की तरक्की और पर्यटन को नहीं रोक सकते, और यह बैठक इसका स्पष्ट संदेश है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Omar Abdullah on Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को पहलगाम का दौरा कर वहां विशेष कैबिनेट बैठक आयोजित की. यह वही स्थान है जहां अप्रैल में एक भीषण आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी. मुख्यमंत्री का यह कदम आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश देने और घाटी में सामान्य स्थिति की बहाली को दर्शाने वाला बताया जा रहा है.

यह पहली बार हुआ है जब किसी संवेदनशील पर्यटन स्थल पर सरकार ने इस तरह की प्रतीकात्मक और साहसिक पहल की हो. उमर अब्दुल्ला ने स्पष्ट कहा कि आतंकवाद और हिंसा कश्मीर की तरक्की और पर्यटन को नहीं रोक सकते.

आतंक के खिलाफ पहलगाम से मजबूत संदेश

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हम यहां केवल एक सरकारी औपचारिकता पूरी करने नहीं आए. हम यहां यह मजबूत संदेश देने आए हैं कि आतंकवाद और खूनखराबा जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, खुशहाली और विकास को नहीं रोक सकते." उन्होंने कहा कि इस बैठक का मकसद सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि उन लोगों को धन्यवाद देना भी है जिन्होंने आतंक के आगे घुटने नहीं टेके.

पर्यटन को बताया कॉनफ्लिक्ट-न्यूट्रल

उमर अब्दुल्ला ने इस अवसर पर पर्यटन को घाटी की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा, "पर्यटन को एक संघर्ष-निरपेक्ष गतिविधि माना जाना चाहिए क्योंकि यह जम्मू-कश्मीर में हजारों परिवारों की आजीविका का साधन है." उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का यह प्रयास यह दिखाने के लिए है कि डर और दहशत के बीच भी आम लोग और प्रशासन मिलकर उम्मीद का वातावरण बना सकते हैं.

स्थानीय लोगों की हिम्मत को किया सलाम

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से पहलगाम के लोगों की तारीफ करते हुए कहा, "यह बैठक हमारा उन लोगों को धन्यवाद देने का तरीका है उनके साहस के लिए, आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए और डर के सामने झुकने से इनकार करने के लिए." उन्होंने कहा कि घाटी के लोग बार-बार साबित कर चुके हैं कि उनका हौसला किसी भी चुनौती से कम नहीं है.

सोशल मीडिया पर साझा की बैठक की तस्वीरें

बैठक के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पहलगाम क्लब में हुई कैबिनेट बैठक की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, "आज पहलगाम में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. यह केवल एक रूटीन प्रशासनिक कार्यवाही नहीं थी, बल्कि एक स्पष्ट संदेश था हम आतंक की कायराना हरकतों से डरते नहीं हैं."

calender
27 May 2025, 05:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag