Thanglaan Teaser Out: चियान विक्रम की धांसू फिल्म 'थंगालान' का टीजर आउट, किंग कोबरा के दो टुकड़े करते दिखे एक्टर

Thanglaan Teaser Out:सुपरस्टार चियान विक्रम इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म 'थंगालान' की वजह से सुर्खियों में है. आज इस फिल्म का जबरदस्त टीजर रिलीज किया गया है जिसमें एक्टर खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Chiyaan Vikram Movie Thanglaan Teaser Out:  चियान विक्रम की अपकमिंग फिल्म 'थंगालान' का धांसू टीजर आज रिलीज हो गया है. इस फिल्म के टीजर में चियान विक्रम का खूंखार रूप देखने को मिला है. फिल्म के टीजर वीडियो में चियान विक्रम अपने हाथों से जहरीले किंग कोबरा के दो टुकड़े करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा तलवार के साथ एक्टर का एक्शन मोड जबरदस्त है.

आपको बता दें की यह फिल्म अगले साल यानी 26 जनवरी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 की सफलता के बाद एक बार फिर एक्टर चियान विक्रम पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. एक्टर जल्द ही 'थंगालान' फिल्म में नजर आएंगे. यह फिल्म पा रंजीत के डायरेक्शन में बनी है. इस फिल्म में विक्रम का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा. वहीं आज इस फिल्म के टीजर से चियान विक्रम का अवतार रिवील कर दिया गया है. जिसको देखने के बाद अब फैंस को फिल्म देखने का इंतजार है.  हालांकि एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए फिल्म का ट्रेलर आना बाकी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag