OBC की लड़ाई मेरी प्राथमिकता, PM मोदी कोई बड़ी समस्या नहीं, असल समस्या RSS... तालकटोरा स्टेडियम में बोले राहुल गांधी
दिल्ली में कांग्रेस द्वारा आयोजित OBC भागीदारी महासम्मेलन में राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय की लड़ाई को अपनी प्राथमिकता बताया. उन्होंने स्वीकार किया कि पिछली सरकारों में ओबीसी के मुद्दे को सही समय पर समझा नहीं गया. राहुल ने तेलंगाना की जातीय जनगणना को सियासी तूफान बताया और आरएसएस को ओबीसी का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया. उन्होंने आरक्षण की 50% सीमा टूटने की उम्मीद जताई.

हाइलाइट
राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित OBC भागीदारी महासम्मेलन में देश के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस महत्वपूर्ण सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे. इस मौके पर राहुल गांधी ने OBC समुदाय के मुद्दों पर अपनी नई सोच और रणनीति का ऐलान किया.
अब OBC की लड़ाई मेरी प्राथमिकता
देश में करोड़ों के पैकेज केवल सवर्णों के पास
राहुल गांधी ने कांग्रेस शासित तेलंगाना में हुई जातीय जनगणना को एक सियासी तूफान करार दिया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जातीय गणना ने बहुत सारे तथ्य उजागर किए हैं, जैसे कि कितने ओबीसी, दलित और आदिवासी विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि देश में करोड़ों के पैकेज केवल सवर्णों के पास जाते हैं, जबकि वास्तविक मेहनत OBC, दलित और आदिवासी श्रमिक करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस गणना से आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा टूटेगी और बदलाव की राह खुलेगी.
RSS OBC समुदाय का सबसे बड़ा दुश्मन
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी कोई बड़ी समस्या नहीं हैं, बल्कि वे केवल प्रचार का हिस्सा हैं. असली ताकत और समस्या RSS है, जो OBC समुदाय का सबसे बड़ा दुश्मन है. उन्होंने सीधे OBC समुदाय से कहा कि उनका असली विरोधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है, जो उनके अधिकारों को रोकने की कोशिश करता है.
आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा टूटेगी
राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया कि जातीय जनगणना के बाद आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा अपने आप टूट जाएगी. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पहले ही इस सीमा को चुनौती दी है, जिससे नए अवसर और अधिकार मिल सकते हैं.
कांग्रेस OBC की आवाज बनेगी
इस महासम्मेलन में राहुल गांधी ने साफ शब्दों में कहा कि OBC के अधिकारों की लड़ाई अब उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस आंदोलन में उनका साथ दें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी OBC समुदाय के कल्याण के लिए हर स्तर पर काम करेगी और उनकी आवाज़ को सशक्त बनाएगी. इस तरह, कांग्रेस ने OBC वर्ग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और आगामी चुनावों में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने का संकेत दिया.


