लोकसभा में उठेगा वोट चोरी का मुद्दा, राहुल गांधी करेंगे चर्चा की शुरूआत...इन पार्टियों का मिला साथ
मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधार और एसआईआर प्रक्रिया पर विपक्ष सरकार से बहस करेगा, जबकि राज्यसभा में ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर विशेष चर्चा होगी. अमित शाह शुरुआत और जे.पी. नड्डा समापन करेंगे.

नई दिल्लीः संसद के दोनों सदनों के लिए मंगलवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. लोकसभा में चुनाव सुधार (Election Reforms) के मुद्दे पर व्यापक चर्चा तय है, जबकि राज्यसभा में ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर विशेष विमर्श होगा.
लोकसभा में चुनाव सुधार पर जोरदार बहस
लोकसभा में मंगलवार को माहौल एक बार फिर गर्म रहने की संभावना है. सदन में चुनाव सुधारों पर विस्तृत चर्चा होगी, जिसके दौरान एसआईआर (SIR) प्रक्रिया पर भी सवाल उठ सकते हैं. विपक्ष लंबे समय से चुनाव आयोग द्वारा संचालित इस प्रक्रिया पर आपत्ति जताता आया है और इसी को लेकर तीखी बहस की उम्मीद है.
राहुल गांधी की ओर से विपक्ष की शुरुआत
चर्चा के दौरान विपक्ष की ओर से नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी करेंगे. पिछले कई महीनों से राहुल गांधी लगातार बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाते रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, वे लोकसभा में एक बार फिर इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएंगे और संभव है कि कुछ नए तथ्य भी सामने रखें.
क्षेत्रीय दलों का विपक्ष को समर्थन
कांग्रेस के साथ-साथ कई क्षेत्रीय दल भी इस बहस में खुलकर सरकार पर हमला बोल सकते हैं.
- टीएमसी (ममता बनर्जी)
- डीएमके (एम.के. स्टालिन)
- आप (अरविंद केजरीवाल)
- सपा और राजद
ये दल चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली और बीजेपी पर तीखे सवाल उठा सकते हैं. चर्चा के अंत में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सरकार का पक्ष रखते हुए जवाब देंगे. कुल मिलाकर चुनाव सुधार पर लगभग 10 घंटे की चर्चा तय की गई है.
राज्यसभा में ‘वंदे मातरम’ पर विशेष चर्चा
संसद का ऊपरी सदन मंगलवार को देशभक्ति के रंग में रंगा रहेगा. ‘वंदे मातरम’ गीत के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्यसभा में एक विशेष चर्चा रखी गई है. यह गीत भारत की स्वतंत्रता संघर्ष का प्रतीक रहा है, इसलिए इस मौके को सरकार एक ऐतिहासिक अवसर के रूप में प्रस्तुत कर रही है. चर्चा मंगलवार दोपहर 1 बजे से शुरू होगी.
अमित शाह करेंगे चर्चा की शुरुआत
राज्यसभा में इस विशेष चर्चा की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. वे ‘वंदे मातरम’ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, देश की आजादी में उसकी भूमिका और इसके सामाजिक प्रभाव पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे.
चर्चा का समापन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे. वे राष्ट्रीय गीत की 150 साल की यात्रा और इसके महत्व पर अपनी बात रखेंगे. इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता राधामोहन दास अग्रवाल, के. लक्ष्मण, घनश्याम तिवारी और सतपाल शर्मा भी अपने विचार व्यक्त करेंगे.


