सुबह-सुबह 15 मिनट में 2 बार मंत्री बना BJP का ये नेता, शाम तक दिया इस्तीफा
MP Government Cabinet Expansion: रामनिवास रावत को राजभवन में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेनी थी. लेकिन उन्होंने सुबह करीब 9.03 बजे राज्यमंत्री शपथ ले ली. जब उन्हें अपनी गलती के बारे में पता चला तो उन्हें करीब 9.18 बजे फिर कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई. इस दौरान समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई मंत्री शामिल रहे.

MP Government Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में आज( 8 जुलाई) मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. ऐसे में मंत्री पद की शपथ के दौरान एक अजीबो- गरीब किस्सा देखने को मिला. जिसकी सियासी गलियारों में चर्चा जारी है. दरअसल कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए विधायक रामनिवास रावत को कैबिनेट में जगह दी गई है. रावत ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली है. लेकिन उनके साथ अजीबो-गरीब वाक्या तब हुआ जब उन्हें 15 मिनट में दो बार शपथ ली.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विधायक रामनिवास रावत को राजभवन में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेनी थी. लेकिन उन्होंने सुबह करीब 9.03 बजे राज्यमंत्री शपथ ले ली. जब उन्हें अपनी गलती के बारे में पता चला तो उन्हें करीब 9.18 बजे फिर कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई. इस दौरान समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई मंत्री शामिल रहे.
मैं रामनिवास रावत ईश्वर की शपथ लेता हूं कि...
आज राजभवन भोपाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।@CMMadhyaPradesh @JansamparkMP pic.twitter.com/TIAjJrXX7I— Ramniwas Rawat (@rawat_ramniwas) July 8, 2024
दो बार ली मंत्री पद की शपथ
इस दौरान राजभवन की ओर से इस संबंध में एक स्पष्टीकरण भी सामने आया कि रावत ने राज्य के मंत्री (कैबिनेट मिनिस्टर) के रूप में शपथ ली हैं. बता दें, कि रामनिवास रावत शपथ ग्रहण के दौरान राज्य ‘के’ मंत्री की बजाए ‘राज्य मंत्री’ से संबोधित किए गए. ऐसे में शपथ कैबिनेट मंत्री का नहीं बल्कि राज्य मंत्री का हुआ. इसीलिए उन्हें दोबारा शपथ लेनी पड़ी. वहीं रामनिवास रावत ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ने अपना इस्तीफा विधानसभा सचिवालय को सौंपा.
राम निवास जी मैं आपका आदर करता हूँ।किस पार्टी के सदस्य रहना चाहते है यह आपका निजी डिसिशन है।उचित होता कि आप @INCIndia से निर्वाचित विधायक पद से पहले स्थीफ़ा देते और फिर मंत्री बनते।रावत जी आप वरिष्ठ विधायक है। राजनीतिक शुचिता और संविधान के १० वे शेड्यूल का सम्मान करे 🙏 pic.twitter.com/xaVPij7W2M
— Vivek Tankha (@VTankha) July 8, 2024
कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई सामने
इस बीच रामनिवास रावत के शपथ ग्रहण पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "राम निवास मैं आपका आदर करता हूं. किस पार्टी के सदस्य रहना चाहते हैं यह आपका निजी डिसीजन है. उचित होता कि आप कांग्रेस विधायक पद से पहले इस्तीफा देते और फिर मंत्री बनते. आप वरिष्ठ विधायक हैं. राजनीतिक शुचिता और संविधान के 10वें शेड्यूल का सम्मान करें."


